Pakistan On Yasin Malik: पाकिस्तान और भारत के बीच कश्मीर हमेशा से एक संवेदनशील मुद्दा रहा है. इसकी वजह से आए दिन दोनों देशों के बीच विवाद होते रहता है. पाकिस्तान हमेशा से अपने मंसूबों को कामयाब बनाने के लिए कश्मीर में आतंक के पैर फैलाने के लिए यहां रहने वालों को अपने साइड कर लेता है. इसी में यासीन मलिक एक ऐसा चेहरा है, जो भारत में रहकर कश्मीर की घाटियों में आतंक को फलने-फूलने में मदद करता था. हालांकि, अब यासीन मलिक भारत सरकार के कब्जे में है और उस पर केस चल रहा है.


हाल ही में पाकिस्तानी महिला पत्रकार आरजू काजमी ने यासीन मलिक के मुद्दे पर भारतीय पॉलिटिकल एक्सपर्ट आदित्य राज कौल से बातचीत की है. आरजू काजमी ने भारतीय एक्सपर्ट से पूछा कि भारत की सरकार उनको मौत की सजा क्यों देना चाहती है. इस पर आदित्य कौल ने कहा कि उन्हें पाकिस्तानी सेना से हथियार चलाने की ट्रेनिंग मिली, जिसके बाद वो भारत में आकर हमला शुरू कर दिया.


यासिन मलिक की बेटी ने की अपील
पाकिस्तानी यूट्यूबर ने जानकारी दी कि हाल ही में पाकिस्तान में रहने वाली यासिन मलिक की बेटी ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपने पिता को रिहा करने की अपील की थी. इस पर भारतीय एक्सपर्ट ने कहा कि यासिन मलिक ने भारत में आकर हमले करवाए.



उनका मुख्य निशाना इंडियन सिक्योरिटी फोर्स और कश्मीर में रहने वाले हिंदू पंडित थे. उन्होंने सबसे पहले कश्मीर में चार इंडियन एयर फोर्स के लोगों को मौत के घाट उतारा था.


भारतीय एक्सपर्ट का दावा
भारतीय एक्सपर्ट ने दावा किया कि यासिन मलिक एक डबल एजेंट था. उन्होंने बहुत लोगों को मारा तो भारत के कानून के हिसाब से तो उसे सजा मिलनी चाहिए. उसने ये बात बीबीसी को एक इंटरव्यू देते हुए कबूली है कि उसने इंडियन को मारा है.


ये भी पढ़ें:Pakistan Martial law: सीमा हैदर की वजह से पाकिस्तान में लगेगा मार्शल लॉ! PM शरीफ को सता रहा है सांप्रदायिक हिंसा का डर