Pakistani Army Suicide Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक आत्मघाती हमले में कम से कम 13 सैनिक मारे गए हैं. वहीं, 10 सैनिक बुरी तरह घायल हुए हैं. यह हमला उस समय हुआ जब एक सैन्य काफिला उत्तर-पश्चिमी जिले नॉर्थ वजीरिस्तान से गुजर रहा था. यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा के करीब स्थित है और लंबे समय से आतंकवाद प्रभावित रहा है.

Continues below advertisement

हमले में आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को काफिले से टकरा दिया, जिससे भारी धमाका हुआ. इस हमले में कई जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) या उससे जुड़े किसी गुट का हाथ हो सकता है. यह क्षेत्र पहले भी ऐसे घातक हमलों का गवाह रहा है. सेना और सुरक्षा एजेंसियां इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, जबकि घायलों को नजदीकी सैन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस हमले ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2025 में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान

Continues below advertisement

ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2025 की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में आतंकी हमलों से मौतों की संख्या 2024 में खतरनाक रूप से बढ़ी है. जहां 2023 में आतंकी हमलों में 748 लोगों की मौत हुई थी, वहीं 2024 में यह संख्या 1,081 तक पहुंच गई, जो करीब 45% की वृद्धि है.

इस बढ़ोतरी के चलते पाकिस्तान अब दुनिया में आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में दूसरे स्थान पर आ गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान जैसे क्षेत्र चरमपंथी गतिविधियों के केंद्र बन चुके हैं, जहां सुरक्षा बलों और आम नागरिकों दोनों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

चीन ने अपने दोस्त पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, इस हथियार को देने से किया इनकार; टेंशन में आ गए शहबाज शरीफ