Bangladesh General Elections 2025: बांग्लादेश में आम चुनाव को लेकर अनिश्चितता गहराती जा रही है. ह्यूमन राइट्स एंड पीस फॉर बांग्लादेश के अध्यक्ष माजल मुरशिद ने आशंका जताई है कि चुनाव एक बार फिर से टल सकते हैं, क्योंकि अब तक चुनाव आयोग ने कोई आधिकारिक कार्यक्रम घोषित नहीं किया है.

Continues below advertisement

मुरशिद ने अपने बयान में कहा कि 5 अगस्त 2024 के बाद से देश में एक साजिशनुमा माहौल बन गया है. सरकार ने अब तक जनता की मांग के अनुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष और सभी वर्गों को शामिल करने वाला चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसी बीच डॉ. मुहम्मद यूनुस को एक असंवैधानिक तरीके से अंतरिम सरकार का मुखिया बना दिया गया, जबकि संविधान में ऐसी किसी अंतरिम सरकार का प्रावधान ही नहीं है.

चुनाव को लेकर चुप है आयोग

Continues below advertisement

मुरशिद ने यह भी बताया कि मुख्य सलाहकार लंदन जाकर BNP के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान से मिले, जिसके बाद यह कहा गया कि फरवरी 2025 में चुनाव होंगे. लेकिन उसके बाद से हालात स्पष्ट नहीं हैं और चुनाव आयोग भी अब तक चुप्पी साधे हुए है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कही ये बड़ी बात

सारी निगाहें चुनाव आयोग पर टिकी हैं, जिसने अभी तक कोई ठोस तारीख या शेड्यूल जारी नहीं किया है. बीते दिनों मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन ने एक बयान में कहा, "सरकार के सहयोग के बिना चुनाव कराना संभव नहीं है. भले ही चुनाव आयोग को स्वतंत्र कहा जाए, लेकिन हकीकत यह है कि सरकार की केंद्रीय भूमिका के बिना चुनाव नहीं हो सकते." उन्होंने यह भी कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने वाली एजेंसियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मदद के बिना चुनाव की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती.

जहां एक ओर चुनाव आयोग शेड्यूल तय करने को 'समय आने पर' की बात कह रहा है, वहीं दूसरी ओर इस महीने की शुरुआत में मुख्य सलाहकार डॉ. मुहम्मद यूनुस ने घोषणा की थी कि आम चुनाव अप्रैल 2025 की शुरुआत में कराए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें-

'डैडी के पास भागने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा था', ट्रंप के नए निकनेम को लेकर ईरान का इजरायल पर तंज