नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर पाकिस्तान को करारा झटका लगा है. इस बार पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक में उसके बयान की वजह से ये झटका लगा है. इस बैठक में पाकिस्तान की तरफ से जो बयान दिया गया उसे रिकॉर्ड में नहीं लिया जाएगा. भारत ने इस मुद्दे को यूएनएससी के सामने उठाया था, जिसके बाद ये फैसला लिया गया.


सूत्रों के मुताबिक, भारत को इंडोनेशिया की तऱफ से स्पष्टीकरण मिला है कि पाकिस्तान के प्रतिनिधी की तरफ से यूएनएससी में दिया गया बयान रिकॉर्ड में नहीं जाएगा. इंडोनेशिया मौजूदा समय में यूएनएससी का अध्यक्ष है.