Pakistan's Defense Minister threatens: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत कभी भी हमला कर सकता है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है और अपनी सेना को तैयार कर लिया है. उनका कहना है कि अगर पाकिस्तान के अस्तित्व को सीधा खतरा हुआ तो वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है.

पिछले एक हफ्ते में ख्वाजा आसिफ कई बार भारत को युद्ध की चेतावनी दे चुके हैं. सिर्फ वही नहीं पाकिस्तान के और भी नेता भारत को धमकी देने में लगे हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है.

जानें पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने क्या कहा

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा, "हमने अपनी सेना को मजबूत किया है क्योंकि हमें लग रहा है कि हमला कभी भी हो सकता है. ऐसे हालात में कुछ जरूरी फैसले लेने होते हैं, जो हमने ले लिए हैं."

उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि भारत की तरफ से भड़काऊ बयान बढ़ रहे हैं और पाकिस्तान की सेना ने सरकार को बताया है कि भारत हमला कर सकता है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि हमला करीब है. मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है और वह अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब उसे लगेगा कि देश के अस्तित्व पर सीधा खतरा है.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर फायरिंग जारी 

भारतीय सेना ने बताया कि रविवार की रात करीब आधी रात को पाकिस्तान की तरफ से बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. ये फायरिंग उस 740 किलोमीटर लंबी रेखा पर हुई जो कश्मीर में भारत और पाकिस्तान के इलाकों को अलग करती है.

सेना ने कहा कि उन्होंने इसका जवाब दिया, लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं दी गई और किसी के घायल होने की खबर भी नहीं है. वहीं, पाकिस्तान की सेना ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

हनीफ अब्बासी ने भी दी थी धमकी

पाकिस्तान के मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास 130 परमाणु हथियार हैं और ये सब भारत के लिए रखे गए हैं. अब्बासी ने कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी रोकने की कोशिश की तो उसे जंग के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने आगे कहा, "हमने जो गोरी, शाहीन और गजनवी जैसी मिसाइलें बनाई हैं, वो दिखाने के लिए नहीं हैं बल्कि भारत के लिए रखी गई हैं. हमारे 130 परमाणु हथियार सिर्फ दिखावे के लिए नहीं हैं. आपको नहीं पता कि हमने इन्हें पाकिस्तान के किन-किन हिस्सों में रखा है."