Pakistan Public Reaction Over Waqf Bill: लोक सभा में वक्फ बोर्ड बिल पारित हो चुका है. इसको लेकर दो खेमा बंट चुका है. एक तरफ रूलिंग पार्टी इस फैसले को सही ठहरा रही है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल ने कानून को देश विरोधी करार दिया है. हालांकि, इसकी गूंज न सिर्फ देश में बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी सुनाई दे रही है. इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने आवाम के बीच जाकर बात की. उनसे वक्फ बिल को लेकर राय ली. इस पर एक शख्स ने कहा कि ये तो होना ही था. जिस देश में हिंदुओं की संख्या ज्यादा हो वहां तो फैसला उन्हीं के हक में जाएगा. ये पहली बार नहीं है. इससे पहले भी वहां बाबरी मस्जिद को तोड़ने का काम किया गया था. उसके बाद भी फैसला हिंदुओं के हक में ही सुनाया गया.
एक अन्य पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारत में जो भी फैसला सुनाया जाता है वो मुसलमानों के खिलाफ सुनाया जाता है. उन्हें वहां की मौजूदा सरकार तंग करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है. मुसलमानों के साथ हमेशा दोहरा व्यवहार किया जाता है.
हालांकि, इस पर यूट्यूबर ने कहा कि वहां पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान रहते हैं. वो वहां अच्छे से रहते हैं. इस पर एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि अगर ये कानून मुसलमानों के लिए बेहतर है तो मैं इसका समर्थन करता हूं.
असदुद्दीन ओवैसी का गुस्सावक्फ बिल के लोकसभा से पास होने के बाद विपक्षी दल के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देनी की बात कही है. उनका कहना है कि बीजेपी बहुत गलत कर रही है. संसद में जिस वक्त वक्फ बिल को लेकर चर्चा हो रही थी तो असदुद्दीन ओवैसी ने भरी सभा के बीच वक्फ बिल से जुड़े कागजात को फाड़ दिया था और सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही थी.