Pakistan Latest News: पाकिस्तान के 3 बार प्रधानमंत्री रहे चुके नवाज शरीफ की 50 वर्षीय बेटी मरियम नवाज ने इतिहास रच दिया है. वह पाकिस्तान के पश्चिमी पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाली पहली महिला नेता बन गई हैं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम ने सीएम पद पर काबिज होने के बाद कहा, 'यह प्रत्येक महिला, हर मां और बहन की जीत है.'


मरियम नवाज ने सोमवार (26 फरवरी 2204) को पंजाब की सीएम के रूप में शपथ लिया. प्रांतीय विधानसभा में जब वह भाषण दे रही थीं तब उनकी दिवंगत मां कुलसुम की भी एक तस्वीर दिखाई गई. इस पल को देख वहां उपस्थित हर कोई इमोशनल हो गया. 


मरियम नवाज ने भरी हुंकार 


मरियम नवाज ने कहा, 'आज यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है. यह हर महिला, हर मां की जीत है...और मुझे उम्मीद है, मैं आखिरी नहीं हूं. महिलाओं की यह जीत मेरे बाद भी जारी रहनी चाहिए.'


जीत से गदगद मरियम ने कहा कि उन्हें आगे कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना है. 'मेरी प्रतिस्पर्धा किसी और से नहीं बल्कि मेरी ही पार्टी के महान लोगों नवाज शरीफ (मरियम के पिता) और शहबाज शरीफ (मरियम के चाचा) के साथ है.'


उन्होंने आगे कहा,''मुझे जब से पंजाब के सीएम के रूप में नामित किया गया है तब से नवाज शरीफ साहब अगले 5 वर्षों के लिए हमारी योजना पर मुझसे चर्चा कर रहे हैं. उनकी विरासत को संभालना आसान नहीं है, लेकिन मैंने तय कर लिया है कि मुझे उम्मीदों से बढ़कर कुछ अलग प्रदर्शन करना है.''


मरियम नवाज का राजनीतिक सफर


मरियम नवाज शरीफ को प्रांतीय विधानसभा में कुल 220 मत मिले. उन्होंने राजनीति में पहली बार 2012 में कदम रखा था. मरियम का नाम मौजूदा समय में पाकिस्तान के खास नेताओं में शुमार है.   


यह भी पढ़ें- 'फिलिस्तीन को मुक्त करो' कौन है इजरायली दूतावास के बाहर खुद को आग लगाने वाला अमेरिकी जवान?