Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है. भारत ने अभी तक कई सख्त फैसले लिए हैं. इसकी वजह से पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ रही है. पाकिस्तान ने अब एक अहम फैसला लिया है. उसने आईएसआई चीफ आसिम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) बनाया है. आसिम को अतिरिक्त प्रभार मिला है.
आसिम मलिक को पिछले साल सितंबर में आईएसआई चीफ नियुक्त किया गया था. 'द एक्सप्रेस ट्रीब्यून' की खबर के मुताबिक अब आसिम मलिक को पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. असिम मलिक को पाकिस्तान ने उस वक्त जिम्मेदारी सौंपी है, जब भारत के साथ सबसे ज्यादा तनाव की स्थिति है. पाकिस्तान ने हाल ही में कहा कि उसके पास पक्की खबर है कि भारत 24 से 36 घंटों में उस पर हमला कर सकता है.
पाकिस्तान में 2022 से खाली पड़ा था एनएसए का पद
पाकिस्तान में अप्रैल 2022 के बाद से कोई भी एनएसए के पद पर नहीं था. पाकिस्तान का आखिरी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ थे. अब उनके बाद आसिम को जिम्मेदारी मिली है. वे आईएसआई चीफ होने के साथ यह पद भी संभालेंगे.
भारत ने एनएसए बोर्ड में किया बड़ा बदलाव -
पाकिस्तान से पहले ही भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समिति में बड़ा बदलाव कर दिया था. भारत ने रॉ के प्रमुख रहे आलोक जोशी को चेयरमैन बनाया है. वहीं इसमें कुल 7 सदस्यों को शामिल किया है. भारत ने एनएसए बोर्ड में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारियों को शामिल किया है.
डर के साए में पाकिस्तान -
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं. पाकिस्तान को अब डर सता रहा है. उसे लगता है कि भारत कभी भी हमला कर सकता है. पाकिस्तान ने हाल ही में यूएन और रूस से बात की थी.
यह भी पढ़ें : Caste Census: कब शुरू हुई, आखिरी बार कब हुई और क्या होगा फायदा? जाति जनगणना से जुड़ीं 10 बड़ी बातें