Imran Khan Injured After Firing: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर गुरुवार (3 नवंबर) को अज्ञात हमलावरों ने कातिलाना हमला किया. इमरान खान के पैर में गोली लगी और वह घायल हैं. इमरान खान पर पाकिस्तान के वजीराबाद में आजादी मार्च के दौरान उन पर हमला किया गया. इस गोलीबारी में उनकी पार्टी के सदस्य फैसल जावेद भी घायल हो गए हैं. हमले में इमरान की पार्टी के एक समर्थक के मारे जाने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि इमरान के समर्थकों ने हमलावर को पकड़ लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


पीटीआई ने हमले की निंदा की


इमरान के करीबी फवाद चौधरी ने बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख के पैर में गोली लगी है. इन दिनों इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद तक आजादी मार्च निकाल रहे हैं. इमरान के मार्च का आज छठा दिन है. आजादी मार्च के दौरान इमरान खान जिस कंटेनर में सवार थे, उसी के पास फायरिंग की गई है. 


इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने उन पर हुए इस जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है. पीटीआई नेता अजहर मशवानी ने बताया कि इमरान खान सुरक्षित हैं और ऑन-ग्राउंड टीम ने दोषियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने ट्वीटर के जरिए यह जानकारी दी. हालांकि, बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया. पीटीआई नेता ने कहा कि इमरान खान पर यह हमला वजीराबाद में अल्लाह हू चौक के पास हुआ है. 


इमरान खान के लिए की प्रार्थना


पीटीआई नेता फारुख हबीब ने इस हमले की आलोचना करते हुए कहा कि कायरों ने अपना असली चेहरा दिखाया और इमरान खान इस हमले में घायल हो गए हैं. उन्होंने पीटीआई चीफ की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हुए पूरे पाकिस्तान से इमरान के जीवन के लिए दुआ मांगने को कहा. 


पुलिस को दिए जांच के आदेश


पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही ने पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर पर हुए हमले का संज्ञान लिया है और प्रांत के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को जांच के बाद रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. इलाही ने कहा कि घटना में शामिल लोगों को पकड़कर कानून के हवाले किया जाएगा. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल प्रदान करने का भी निर्देश दिया. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पर भी इसी तरह एक रैली में हमला हुआ था. हमले में बेनजीर बुरी तरह घायल हुई थीं और उनकी मौत हो गई थी.


इसे भी पढ़ेंः- केरल के राज्यपाल ने सीएम पिनाराई विजयन को दी खुली चुनौती, बोले- ... अगर ऐसा हुआ है तो इस्तीफा देने को तैयार