Pakistan Former PM Nawaz Sharif Plane Fight: इस वक्त पाकिस्तान के सियासी गलियारों में नई हलचल पैदा हुई है. इसका सबसे बड़ा कारण है देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का 4 साल के बाद अपने वतन लौटना. आपको बता दें कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग‑एन (PML-N) के नेता नवाज शरीफ बीते शनिवार (21 अक्टूबर) को दुबई से सीधे इस्लामाबाद हवाईअड्डे पहुंचे, जहां उनका समर्थकों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया.
हालांकि, पाकिस्तानी नेताओं के साथ कभी-न-कभी ऐसा वाक्या हो जाता है, जिसकी वजह से उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. आपको बता दें कि एक तरफ जहां नवाज शरीफ का लोग धूमधाम से स्वागत कर रहे थे तो, दूसरी तरफ उनके PML-N पार्टी के नेता मलिक नूर अवान का सामान फ्लाईट से गायब हो गया, जिसके बाद फ्लाइट के अंदर ही तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई और बात लड़ाई तक पहुंच गई.
घटना का वीडियो वायरलपाकिस्तान के नेता का सामान फ्लाइट से गायब हो जाने के बाद इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे PML-N नेता लड़ाई करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट क्रू मेंबर के साथ कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं जो प्लेन के अंदर सामान की तलाशी करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में एक-दो नेता भी नजर आ रहे हैं, जो लोगों से बैठने की अपील करते नजर आ रहे हैं. सामान मिला या नहीं, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं पाकिस्तान लौटने के बाद नवाज शरीफ ने लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने सभा के दौरान इस बात को लेकर अफसोस जताया कि देश की आर्थिक स्थिति सही नहीं है.
पाकिस्तान में लोग आत्महत्या करने को मजबूरनवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा हालत के लिए शाहबाज शरीफ सरकार जिम्मेदार नहीं है. उनकी सरकार से पहले ही देश के हालात खराब हो गए थे. उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान में लोग आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं. उनके पास बिजली का बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं. लोग पैसे उधार लेकर बिल चुका रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध में भारतीय मूल की महिला सैनिक की गई जान, आज है उसका जन्मदिन, जानें कौन है वो