Pakistan Election: पाकिस्तान में आगामी 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं. इस चुनाव में तमाम दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पड़ोसी मुल्क में चुनावी सरगर्मियों के बीच मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद का बेटा तलहा सईद भी चुनाव लड़ेगा. दिलचस्प बात यह है कि उसने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ ताल ठोकी है. तलहा सईद ने लाहौर के एनए-122 निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है. इस सीट से इमरान खान ने भी नामांकन किया है. 


आतंकी हाफिज सईद के बेटे तलहा सईद के बारे में पांच महत्वपूर्ण बातें 


1- हाफिज तलहा सईद को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) में हाफिज सईद के बाद नंबर 2 माना जाता है. पिछले साल भारत के गृह मंत्रालय ने उसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत नामित आतंकवादी घोषित किया था. अधिसूचना में कहा गया कि तलहा सईद भारत में लश्कर-ए-तैयबा की ओर से भर्ती, धन संग्रह, योजना बनाने और हमलों को अंजाम देने में सक्रिय रूप से शामिल रहा है. 


2- भारत लगातार तलहा सईद को संयुक्त राष्ट्र-सूचीबद्ध आतंकवादी के रूप में नामित कराने की भी कोशिश कर रहा है. अमेरिका ने इस विषय पर भारत का समर्थन किया है, लेकिन तलहा सईद को संयुक्त राष्ट्र में आतंकवादी घोषित कराने की भारत के प्रयासों को चीन बार-बार रोक रहा है. 


3- हाफिज तलहा सईद 2019 में तब सुर्खियों में आया था, जब उस पर हमला हुआ था. हालांकि हमले में उसे हल्की चोट आई और वह बच निकला. इस हमले के दौरान एक लश्कर समर्थक की मौत हो गई थी और सात अन्य घायल हो गए थे. तब तलहा सईद लाहौर में एक धार्मिक सभा को संबोधित करने जा रहा था. 


4- तलहा सईद ने लाहौर के NA-122 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. वह पाकिस्तान मर्काजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) की तरफ से मैदान में उतरा है. 


5- कथित तौर पर जेल में बंद आतंकी हाफ़िज़ सईद को राजनीति में बहुत सफलता नहीं मिल पाई. उसने 2018 के चुनावों में अपनी अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक पार्टी से 265 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें अधिकांश की जमानत जब्त हो गई. इस बार हाफिज का बीटा तलहा सईद पाकिस्तानी मरकज़ी मुस्लिम लीग नाम की एक नई पार्टी के साथ चुनावी मैदान में उतरा है. 


ये भी पढ़ें: 'मेरे चुनाव में उतरने से हिन्दुओं को हिम्मत मिलेगी, यहां भी मोदी जैसे नेता की जरूरत', बोलीं पाकिस्तान में चुनाव लड़ रहीं सवेरा प्रकाश