पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) का मिराज 5 ROSE III लड़ाकू विमान मंगलवार (09 सितंबर, 2025) को सरगोधा के पास क्रैश हो गया. ट्रेनिंग उड़ान पर निकले पायलट विमान पर नियंत्रण नहीं बना सके और विमान जोरदार तरीके से नीचे जमीन से टकरा गया. बताया जा रहा है कि विमान के बीच उड़ान में स्टाल (विमान का गति खो बैठना) होने की संभावना है, जिसके चलते यह हादसा हुआ.
मिराज 5 विमान की समस्याएं पुरानीमिराज 5 विमान को 1960 के दशक में डसौल्ट एविएशन द्वारा डिजाइन किया गया था. बाद में इसे पाकिस्तान के ROSE (Retrofit of Strike Element) प्रोग्राम के तहत अपग्रेड किया गया था. इसके बावजूद यह विमान सुरक्षा के मामले में हमेशा से विवादित रहा है. 2012 से अब तक कम से कम 15 मिराज 5 विमान क्रैश हो चुके हैं, जिनमें 9 पायलटों की जान भी गई.
मिराज को कहा जाता है “विडो मेकर”विशेषज्ञों के अनुसार मिराज 5 विमान को अक्सर “विडो मेकर” कहा जाता है. इसकी खासियत यह है कि यह स्टाल-स्पिन घटनाओं के लिए बेहद संवेदनशील होता है. इसका मतलब यह कि हवा के बहाव में रुकावट के कारण विमान अनियंत्रित रूप से घूमने लगता है, जिसे रोक पाना बहुत मुश्किल होता है, चाहे पायलट कितना भी अनुभवी क्यों न हो.
पुरानी डिजाइन से आधुनिक चुनौतियांविश्लेषकों का कहना है कि भले ही मिराज 5 को अपग्रेड किया गया हो, लेकिन इसका पुराना डिजाइन आधुनिक विमानन आवश्यकताओं के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रहा है. इसके कारण उड़ानों में इस तरह की दुर्घटनाएं समय-समय पर होती रहती हैं. पाकिस्तान की सेना इस स्थिति पर नजदीकी नजर बनाए हुए है और आगे की कार्रवाई के लिए गहन जांच जारी है. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे जांच अधिकारियों ने वहां से सैंपल भी कलेक्ट किए हैं. पाकिस्तान एयरफोर्स की तरफ से घटना को लेकर कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है.