Washington DC Video Viral: आर्थिक कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी किरकिरी कराई है. अपनी हरकत के कारण पाकिस्तानियों को इस बार अमेरिका में शर्मसार होना पड़ा है. दरअसल, वॉशिंगटन डीसी स्थित प्रेस क्लब में कश्मीर के बदलाव विषय पर चर्चा हो रही थी. इसी बीच कुछ पाकिस्तानी अधिकारी कार्यक्रम में पहुंच हंगामा करने लगे, जिसके बाद उन्हें धक्के मारकर कार्यक्रम से बाहर निकाला गया. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


इंटरनेशनल सेंटर फॉर पीस स्टडीज की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में कश्मीर के कुछ युवा नेताओं को बुलाया गया था. चर्चा का विषय 'कश्मीर- फ्रॉम टर्मोइल टू ट्रांसफॉर्मेशन' था. कार्यक्रम में आमंत्रित युवा नेताओं ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर में किए जा रहे विकास कार्यों और अच्छे बदलावों की तारीफ करनी शुरू कर दी. बस इसी बात पर कार्यक्रम में मौजूद पाकिस्तानी अधिकारी भड़क गए. उन्होंने बवाल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया.


पाकिस्तानियों को धक्के मार निकाला गया बाहर 


हंगामे के दौरान पाकिस्तानी अधिकारी कश्मीर के कुछ युवा नेताओं पर चिल्ला रहे थे, वायरल वीडियो में उन्हें कहते देखा जा सकता है कि 'तुम्हें शर्म आनी चाहिए.' बिगड़ते माहौल को देखते हुए आयोजकों ने हंगामा कर रहे पाकिस्तानियों को बाहर खदेड़ दिया.


वायरल हो रहा वीडियो 


इस पूरे बवाल की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इस वीडियो में एक पाकिस्तानी शख्स बेहद भड़का हुआ दिख रहा है. कुछ सुरक्षाकर्मी उसे धक्के मार बाहर निकालते दिख रहे हैं. इस दौरान पाकिस्तानी चिल्लाते हुए जाता है कि फ्रीडम ऑफ स्पीच का गला घोंटा जा रहा है. पाकिस्तानी शख्स की इस हरकत का कश्मीर के युवा नेता ने तुरंत जवाब दिया. वीडियो में वक्ता को कहते हुए सुना जा सकता है कि भगवान तुम्हें सद्बुद्धि दें.






इसके साथ ही कार्यक्रम में बाधा डालने वाले पाकिस्तानियों को लेकर कश्मीरी नेता ने कहा कि आज दुनिया ने आपका असल चेहरा देखा है. हमने कश्मीर में जो देखा, हमने आज वाशिंगटन में देखा और दुनिया को यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि ये लोग कितने क्रूर और अभद्र हैं. 


नए-नए राग अलापता रहता है पाकिस्तान 


गौरतलब है कि पाकिस्तान आये दिन कश्मीर मुद्दे को लेकर नए-नए राग अलापता रहता है, इंटरनेशल स्टेज पर भारत के खिलाफ साजिश का प्रयास करता रहता है. हालांकि अधिकांश बार पड़ोसी मुल्क को मुंह की खानी पड़ती है. मालूम हो कि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद वहां लगातार विकास और निवेश हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान कंगाली के दौर से गुजर रहा है. पाकिस्तान में लोग बुनियादी जरूरतों के लिए भी तरस रहे हैं.


ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में मीठी ईद से पहले महंगाई की कड़वाहट! दाने-दाने को मोहताज हुए लोग, आटे-दाल के लिए दांव पर लगा रहे जान