लाहौर: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में मीडिया पर नियंत्रण के खिलाफ एक सिग्नेचर कैंपेन चलाया गया. इसमें 50 से ज्यादा पत्रकारों, संपादकों, स्तम्भ लेखकों और मीडिया की स्वतंत्रता चाहने वाले संगठनों के प्रतिनिधियों हिस्सा लिया. वहां के प्रतिष्ठित अख़बार द डॉन के मुताबिक, "पाकिस्तानी पत्रकार बीना सरवर ने इस याचिका की पहल की है. याचिका में कहा गया है कि ऐसी ख़बरों की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिसमें सही ख़बर की जगह पर सहूलियत वाली ख़बरों के लिए मीडिया संगठनों पर दबाव बनाया जाता है."


याचिका के अनुसार, "इससे 'स्व-नियमन' (self-regulation) की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है, जिसके परिणाम स्वरूप नागरिकों के सूचना के अधिकार का उल्लंघन होता है." मीडिया पर नियंत्रण के अंतर्गत पाकिस्तान की कई मीडिया वेबसाइटों से कई लेखों को हटा लिया गया और एक मीडिया घराने को उसके एंकर का लाइव शो भी बंद करने के लिए कहा गया.


इस याचिका पर हस्ताक्षर करने वालों में सलीम आसमी, फराह जिया, हामिद मीर, इम्तियाज आलम, आई.ए. रहमान, हुसैन नाकी, जाहिद हुसैन, किरन नाजीश और नुसरत जावेद शामिल हैं.