Covid Pandemic: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के पहले दो साल में दुनिया में 99 प्रतिशत लोगों की आमदनी में गिरावट आई है. वहीं, 16 करोड़ से अधिक लोग गरीब की श्रेणी में आ गए हैं. दूसरी तरफ महामारी काल में दुनिया के दस सबसे अमीर व्यक्तियों की संपत्ति प्रतिदिन 1.3 अरब डॉलर (9,000 करोड़ रुपये) की दर से बढ़कर 1,500 अरब डॉलर (111 लाख करोड़ रुपये से अधिक) पर पहुंच गई.


विश्व आर्थिक मंच (WEF) के ऑनलाइन दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन के पहले दिन जारी अपनी रिपोर्ट 'इनइक्वलिटी किल्स' (Inequality Kills) में ऑक्सफैम इंटरनेशनल ने कहा कि असमानता की वजह से प्रतिदिन कम से कम 21,000 लोग या प्रति चार सेकंड में एक शख्स की मौत हो रही है.


दस सबसे धनी व्यक्तियों की संपत्ति बढ़ी


इस रिपोर्ट में स्वास्थ्य देखभाल, लिंग आधारित हिंसा, भूख और जलवायु की वजह से वैश्विक स्तर पर होने वाली मौतों पर निष्कर्ष निकाला गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के दस सबसे धनी व्यक्तियों की संपत्ति महामारी के पहले दो सालों के दौरान 15,000 डॉलर प्रति सेकंड की दर से बढ़ी है. यदि ये दस व्यक्ति अपनी संपत्ति का 99.999 प्रतिशत गंवा भी देते हैं, तो भी वे दुनिया के 99 प्रतिशत लोगों से ज्यादा अमीर रहेंगे.


ऑक्सफैम इंटरनेशनल की कार्यकारी निदेशक गैब्रिएला बूचर ने कहा, "दुनिया के शीर्ष दस अमीरों के पास सबसे गरीब 3.1 अरब लोगों की तुलना में छह गुना अधिक संपत्ति है." ऑक्सफैम इंटरनेशनल के मुताबिक, अरबपतियों की संपत्ति पिछले 14 साल की तुलना में महामारी के पिछले दो साल में सबसे तेजी से बढ़ी है.


लिंग के आधार पर हिंसा को बढ़ावा


वहीं, दुनिया के दस सबसे धनी व्यक्तियों की महामारी के दौरान हुई अप्रत्याशित कमाई पर एकमुश्त 99 प्रतिशत कर पूरे विश्व के लोगों को कोरोना रोकथाम के पर्याप्त टीके, सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल और सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर सकता है. बूचर ने आरोप लगाया कि महामारी को लेकर दुनिया की प्रतिक्रिया ने आर्थिक हिंसा विशेष रूप से नस्लीय हिंसा, सीमांत वर्ग के लोगों के खिलाफ और लिंग के आधार पर हिंसा को बढ़ावा दिया है.


रिपोर्ट कहती है कि 2020 में महिलाओं को सामूहिक रूप से 800 अरब डॉलर की कमाई का नुकसान हुआ. कोरोना से पहले वर्ष 2019 की तुलना में अब 1.3 करोड़ कम महिलाएं काम करती हैं. वहीं, 252 पुरुषों के पास अफ्रीका और लातिनी अमेरिका और कैरिबियाई देशों की एक अरब महिलाओं और लड़कियों की कुल संपत्ति से अधिक संपत्ति है.


ये भी पढ़ें- 


UAE में यमन के हूती विद्रोहियों ने अबुधाबी एयरपोर्ट पर किया बड़ा हमला, दो भारतीयों समेत 3 की मौत


Covid- 19 Cases In China: बीजिंग में ओलंपिक शुरू होने से पहले कोरोना बिगाड़ रहा खेल, 2 साल में सबसे ज्यादा मामले दर्ज