North Korea Fired Ballistic Missile: उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. उत्तर कोरिया ने फिर मिसाइल परीक्षण किया है. दक्षिण कोरिया (South Korea) की सेना के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने इस बार तीन शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) जापान सागर (Japan Sea) की ओर दागीं. इस मिसाइल टेस्ट से एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया की ओर से 5 ड्रोन दक्षिण कोरिया के एयर स्पेस में देखे गए थे. जापान के मुताबिक, ये तीनों मिसाइल जापान के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन के पास गिरी हैं. 


जानकारी के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने इन तीनों मिसाइलों को उत्तर ह्वांगहे प्रांत में चुंगवा काउंटी से दागा था. इससे पहले, जापानी मीडिया ने बताया कि मिसाइलें जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिरीं. हालांकि, अभी तक इन मिसाइलों की स्पीड और ऊंचाई को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने उत्तरी ह्वांगहे प्रांत से स्थानीय समयानुसार सुबह करीब आठ बजे तीन छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं.


उत्तर कोरिया कर रहा लो-टेक सिस्टम इस्तेमाल 


उत्तर कोरिया ने अपने पड़ोसियों को परेशान करने के लिए लो-टेक सिस्टम का भी इस्तेमाल किया है. दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के अनुसार, इस हफ्ते की शुरुआत में उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया में कम से कम पांच छोटे ड्रोन भेजे. दक्षिण कोरिया किसी भी संदिग्ध उत्तर कोरियाई ड्रोन को मार गिराने में विफल रहा, बल्कि वो उनमें से एक को छोड़कर सभी का ट्रैक करने में भी विफर रहा. उत्तर कोरिया ने 2014 और 2017 समेत कई मौकों पर दक्षिण कोरिया में छोटे ड्रोन भेजे हैं. उत्तर कोरिया ने ड्रोन घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है


इस साल 70 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं


उत्तर कोरिया लगातार अपनी हरकतों से माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है. इससे पहले 18 दिसंबर को भी उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट पर एक बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी थी. इसकी जानकारी दक्षिण कोरिया ने दी थी. उत्तर कोरिया पिछले कुछ समय से अपनी मिसाइल परीक्षणों से दुनिया में दहशत पैदा करने की कोशिश कर रहा है. हाल के दिनों में उत्तर कोरिया अपनी मिसाइल परीक्षणों में तेजी लाया है. जानकारी के मुताबिक, इस साल लगभग 38 बार वो ऐसे हरकतों को अंजाम दे चुका है. इस दौरान उसने 70 बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं, जिसमें लगभग आठ अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) भी शामिल हैं.


अमेरिका के साथ तनाव जारी


हाल के महीनों में, उत्तर कोरिया ने संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगियों दक्षिण कोरिया और जापान के प्रति तेजी से शत्रुतापूर्ण रवैया अपनाया है. उत्तर कोरिया की कुछ मिसाइलें जापान के ऊपर से उड़ी हैं और दक्षिण कोरिया के तट के बहुत करीब आ गई हैं. अमेरिका लगातार उत्तर कोरिया के इन मिसाइल प्रक्षेपण विरोध करता रहा है है. अमेरिका ने उत्तर कोरिया की इन मिसाइल टेस्टिंग को गौरकानूनी बताते हुए इसे पड़ोसी देशों के साथ-साथ दुनिया के लिए संभावित खतरा करार दिया है.  


इसे भी पढ़ेंः-


COVID 19: क्या भारत में आएगी कोरोना की एक और लहर? ABP न्यूज़ पर एक्सपर्ट्स ने दिए तमाम सवालों के जवाब