Kim Jong Un Warning: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर साउथ कोरिया को धमकी दी है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि अगर दक्षिण कोरिया उनके देश के एक मिलीमीटर से भी कम क्षेत्र का उल्लंघन करता है तो इसे जंग के लिए उकसावा माना जाएगा.


उन्होंने कहा, "अगर दक्षिण कोरिया हमारे जमीन, पानी, हवा में 0.001 मिलीमीटर की भी दखल रखता है तो हम इसे युद्ध के लिए उकसावे के तौर पर देखेंगे." किम ने आगे कहा, "अगर हमें उकसाया गया तो हमारी सरकार दोनों देशों के बीच की समुद्री सीमा (नॉर्दन लिमिट लाइन) को नहीं मानेगी."


समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक इयोल ने कहा अगर उत्तर कोरिया किसी तरह का हमला करता है तो उनका देश भी इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, "हमें जंग के लिए उकसाया जाएगा तो हम भी कई गुना ताकत ने जवाबी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण कोरिया के पास किन जोंग पर पलटवार करने की क्षमता है."


जंग के मूड में क्यों है किम जोंग उन?


किम जोंग उन ने हाल ही संविधान में बदलाव कर देश की कुछ एजेंसियों का खत्म कर दिया था. कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी की जानकारी के मुताबिक, किम ने संविधान में बदलाव इसलिए किए हैं ताकि वह दक्षिण कोरिया को अपने देश में मिला सकें. 


किम जोंग उन ने कहा, कोरियन प्रायद्वीप पर तनाव के हालात के देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमसे भूल हुई थी कि हमने रिपब्लिक ऑफ कोरिया (दक्षिण कोरिया) से सुलह करने की कोशिश की थी. किम जोंग उन दक्षिण कोरिया को अपने देश में मिलाने के लिए जंग के मुड में दिख रहे हैं. उत्तर कोरिया के पास बड़ी संख्या में न्यूक्लियर मिसाइल होने का अनुमान है. हालांकि इसकी सटीक संख्या का अंदाजा नहीं है.


ये भी पढ़ें:


Israel Hamas War: गाजा में बदतर हैं हालातः जंग के बाद क्या करेगा इजरायल? रक्षा मंत्री ने बताया- शासन फिलिस्तीनियों का होगा पर...