उत्तर कोरिया (North Korea) ने एक दिन पहले नई तरह की पनडुब्बी से दागी जाने वाली (submarine-launched ballistic missile) बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) का 'सफलतापूर्वक' परीक्षण किया है. हालांकि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने इस लॉन्च का निरीक्षण नहीं किया. योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि यह इस साल उत्तर कोरिया का 8वां मिसाइल परीक्षण है.


उत्तर की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा, "नई एसएलबीएम हमारे देश की रक्षा प्रौद्योगिकी उन्नति और नौसेना की पानी के अंदर परिचालन क्षमताओं में बहुत योगदान देगी." दक्षिण कोरिया की सेना ने मंगलवार को कहा था कि उत्तर ने सिनपो के आसपास के क्षेत्र से एक छोटी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया जिसे एसएलबीएम कहा जाता है और उसका मुख्य पनडुब्बी शिपयार्ड स्थित है.


अमेरिका उत्तर कोरिया से बातचीत को तैयार


गौरतलब है कि अमेरिका किसी भी समय और कहीं भी उत्तर कोरिया के साथ बातचीत के लिए तैयार है. ये व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों के समावेशी राज्य के साथ जुड़ने की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने एक दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "ये लॉन्च बातचीत और कूटनीति की तत्काल आवश्यकता को भी रेखांकित करता हैं. हमारा प्रस्ताव बिना किसी पूर्व शर्त के कहीं भी, कभी भी मिलने के लिए है." उन्होंने उत्तर कोरिया के आधिकारिक नाम डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया का जिक्र करते हुए कहा, "हम डीपीआरके से आगे के उकसावे से बचने और निरंतर और ठोस बातचीत में शामिल होने का अनुरोध करते हैं."


विदेश विभाग ने पहले उत्तर कोरिया के नवीनतम मिसाइल परीक्षण की निंदा की, इसे 'संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों का उल्लंघन' करार दिया गया. उत्तर कोरिया अमेरिकी प्रयासों के प्रति अनुत्तरदायी बना हुआ है. यह 2019 की शुरुआत से ही अमेरिका के साथ बातचीत से भी दूर रहा है. साकी ने दक्षिण कोरिया और जापान की रक्षा के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए अपने सहयोगियों के साथ काम करने के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा, "हम उत्तर कोरिया के साथ कूटनीति में शामिल होने के लिए तैयार हैं और निश्चित रूप से, इसे आगे बढ़ाने के लिए अपने सहयोगियों और भागीदारों के साथ मिलकर काम करने के लिए भी तैयार हैं."


यह भी पढ़ें-


Moscow Format: अफगानिस्‍तान के मुद्दे पर मास्‍को फार्मेट में बैठक आज, भारत और तालिबान भी होगा शामिल


बुद्ध की भूमि कुशीनगर को पीएम मोदी देंगे इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात, श्रीलंका की पहली फ्लाइट करेगी लैंड