नाइजीरियाई एयर फोर्स की गलती से की गई बमवर्षा में 100 से ज्यादा की मौत
एजेंसी | 18 Jan 2017 08:23 AM (IST)
मैडुगुरी: नाइजीरियाई वायुसेना के एक विमान ने गलती से एक शरणार्थी शिविर पर बम गिरा दिया जिससे 100 से अधिक शरणार्थी मारे गए और कई लोग घायल हो गए. यह जानकारी बोर्नो राज्य के एक अधिकारी ने दी. लड़ाकू विमान बोको हराम आतंकवादियों के खिलाफ मिशन पर था, लेकिन इसने गलती से शरणार्थी शिविर पर बम गिरा दिया. सैन्य कमांडर मेजर जनरल लकी इराबोर ने कैमरून की सीमा के पास स्थित उत्तर पूर्वी रन्न में दुर्घटनावश हुई बमबारी की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि घायल लोगों में दो सैनिक और डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स और अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास समिति के लिए काम करने वाले शामिल हैं.