न्यूयॉर्क में साल 1957 में क्वींस पब्लिक लाइब्रेरी में से एक किताब अचानक से गायब हो गई थी जो अब 63 साल बाद वापस मिल गई है. दरअसल इस किताब को गलती से सालों पहले एक बेट्टी डायमंड नाम की महिला ले गई थीं. वहीं इस किताब का नाम 'Ol' Paul, the Mighty Logger' है जिसमें पॉल बनयान के बारे में लिखा गया है और इस किताब के राइटर ग्लेन राउंड्स हैं. ये किताब 1957 में गायब हुई थी जिसे अब महिला ने $ 500 देकर लौटा दिया है. लाइब्रेरियन के मुताबिक जब महिला किताब लौटाने के लिए आई तो वो हैरान रह गई कि इतने सालों के बाद किताब को वापस लौटाया जा रहा है.


महिला ने किताब खोने की बताई वजह:


डायमंड ने बताया कि  सालों पहले ये किताब उसकी अपनी किताबों के बीच खो गई थी और इतने साल बाद जब महिला को ये किताब मिली तो वो इसे वापस करने के लिए आ गई. वहीं विस्कॉन्सिन वाइट वाटर विश्वविद्यालय में साहित्य पढ़ाने वाली महिला ने बताया कि उसने ये फैसला हाल ही में लिया था.


क्यों दंग रह गई लाइब्रेरियन?:


क्वींस पब्लिक लाइब्रेरी की मुख्य लाइब्रेरियन निक बर्टन ने बताया कि महिला को किताब के साथ रुपये देने की कोई जरूरत नहीं थी क्योंकि किसी भी लाइब्रेरी में सात साल के बाद फाइन पड़ना बंद हो जाता है. इस लिए अब फाइन देने की जरूरत नहीं थी साथ ही कहा कि महिला के किताबों के प्रति प्यार और समर्पण को देखकर लाइब्रेरियन हैरान रह गई थी कि आजकल के समय में भी कई लोग किताबों के महत्व को समझते हैं.


इसे भी पढ़ेंः

Chicago: 8 साल की बच्ची ने दिखाया साहस, अपार्टमेंट में आग लगने पर तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

ताइवान के लोगों ने फ्री में सूशी खाने के लिए बदला नाम, जानिये क्या है पूरा मामला?