Pakistan New Prime Minister:  नवाज शरीफ ने आधिकारिक तौर पर छोटे भाई शहबाज को पीएम पद के लिए नामित कर दिया है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के संसदीय दल ने बुधवार (28 फरवरी) को नेशनल असेंबली के अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ नेता सरदार अयाज सादिक को भी नामित किया है. यह घटनाक्रम नई नेशनल असेंबली के उद्घाटन सत्र से एक दिन पहले आया है.


जानकारी के मुताबिक आठ फरवरी को हुए आम चुनावों के बाद गुरुवार (29 फरवरी) को नई नेशनल असेंबली की पहली बैठक होगी. पीएमएल-एन के केंद्रीय उप सचिव अताउल्लाह तरार ने बैठक के बाद एक बयान में कहा कि पीएमएल-एन के संसदीय सदस्यों की बैठक बुधवार को पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ की अध्यक्षता में इस्लामाबाद में हुई.


अयाज सादिक असेंबली के स्पीकर के लिए नामित 
तरार ने कहा कि नवाज ने आधिकारिक तौर पर अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ और पार्टी के वफादार सरदार अयाज सादिक को क्रमशः प्रधानमंत्री और नेशनल असेंबली के स्पीकर पद के लिए नामित किया है.  उन्होंने कहा कि संसदीय दल ने प्रधानमंत्री पद के लिए 72 वर्षीय शहबाज शरीफ के नाम का समर्थन किया है.


गुरुवार को नेशनल असेंबली का सत्र
पीएमएल ने ने तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ के नेतृत्व में भी अपना पूरा भरोसा जताया. गौरलतब है कि राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी के इंकार के बाद निवर्तमान नेशनल असेंबली अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ ने गुरुवार को नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया है.


पीटीआई-एसआईसी का विलय
इससे पहले राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने असेंबली का सत्र बुलाने से इनकार कर दिया था. उनका विचार था कि संसद पूरी नहीं हुई है, क्योंकि पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने पीटीआई-एसआईसी के विलय के बाद सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) को आरक्षित सीटों के आवंटन पर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की है.


बता दें कि इमरान खान की पीटीआई समर्थित निर्दलीय सबसे बड़ी संख्या में विजेता बनकर उभरी हैं, उसके बाद पीएमएल-एन और पीपीपी हैं.


यह भी पढ़ें- खस्ताहाल पाकिस्तान को कर्ज न दे IMF, ऐसा क्यों चाहते हैं पूर्व पीएम इमरान खान, जेल से लिखी चिट्ठी