अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA दुनिया की सबसे महंगी वस्तु को पृथ्वी पर लाने जा रही है. दरअसल NASA मंगल ग्रह से इकट्ठा की गई गई धूल और मिट्टी को पृथ्वी लाएगी. अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया का अब तक सबसे महंगा पदार्थ होगा. इस मिट्टी को धरती पर लाने के बाद इसके जरिए ढेरों शोध किए जाएंगे.


NASA तीन मिशनों के दौरान मंगल ग्रह से 2 पाउंड (करीब एक किलोग्राम) मिट्टी लाएगी. NASA मंगल ग्रह पर प्राचीन जीवन के निशान की जांच करने के लिए इस मिट्टी को धरती पर लाएगी.


तीन मिशनों के लिए होगा भारी खर्चा 



  • NASA के तीनों मिशनों पर कुल मिलाकर 9 बिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च होगा.

  • इस बात को ऐसे भी समझें कि मंगल ग्रह से दो पाउंड मिट्टी लाने के लिए दो पाउंड सोने की कीमत का लगभग दो लाख गुना ज्यादा पैसा खर्च होगा.

  • यह मिट्टी अगर धरती पर आती है तो वैज्ञानिकों के लिए बड़ी उपलब्धी होगी क्योंकि अब तक मंगल ग्रह पर मौजूद रोवर के जरिए सतह की जानकारी जुटाई जा रही है.


NASA के तीन मिशन क्या करेंगे



  • NASA का पहला मिशन मंगल ग्रह की मिट्टी के नमूनों की जांच और उन्हें इकट्ठा करेगा.

  • दूसरा मिशन नमूना इकट्ठा करेगा और उन्हें मंगल की कक्षा में लॉन्च करने के लिए लॉन्चर में पैक करेगा.

  • तीसरा मिशन मंगल ग्रह की मिट्टी के नमूने वापस पृथ्वी पर लाएगा.

  • पहला मिशन परसिवरेंस रोवर (Perseverance rover) के रूप में जुलाई 2020 को लॉन्च कर दिया गया था.

  • रोवर ने फरवरी 2021 में ग्रह पर लैंडिंग की थी. 


NASA के मुताबिक, सतह के नमूनों को इकट्ठा करने का काम 2023 तक पूरा हो जाएगा. लेकिन इसे धरती पर वापस लाने में करीब एक दशक का समय लग सकता है.


यह भी पढ़ें:


नए कानून नहीं माने तो Twitter को भुगतने होंगे परिणाम, आपत्तिजनक पोस्ट के लिए यूजर कर सकेंगे मानहानि का दावा


Income Tax: अगर आप भरते हैं इनकम टैक्स, तो जून के महीने की ये 6 तारीखें आपके लिए हैं अहम