नई दिल्ली: NASA ने बीते दिन एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो अब तेजी से वायरल होते दिख रही है. दरअसल, नासा ने टोक्यो की रात के दौरान एक तस्वीर को शेयर किया है. जानकारी के मुताबिक, ये तस्वीर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के विंटेज पॉइन्ट से ली गई है.


इस तस्वीर में ओलंपिक खेलों के चलते टोक्यो बेहद शानदार तरीके से चमकते हुए दिखाई दे रहा है. अमेरिकी एजेंसी के मुताबिक, इस तस्वीर को आईएसएस पर सवार अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा ली गई है जिसमें शेन किम्ब्रू भी शामिल हैं. बता दें, कोरोना महामारी के चलते एक साल की देरी के बाद जापान में खेल का आयोजन किया गया है.


अंतरिक्ष से ली गई तस्वीर


नासा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "ओलंपिक रात को रोशन करता है." नासा के मुताबिक, ये तस्वीर शेन किम्ब्रू ने ली है. बता दें, वो इस वक्त अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में नासा स्पेसएक्स क्रू-2 मिशन के कमांडर हैं.






बताते चले, नासा की शेयर की गई इस तस्वीर पर 6 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं साथ ही भारी संख्या में लोगों ने टिप्पणियां भी की हैं. आपको बता दें, ओलंपिक खेल की शुरुआत 23 जुलाई को हुई है जो 8 अगस्त तक चलनी है.


यह भी पढ़ें.


रफाल फाइटर जेट की दूसरी स्कॉवड्रन बंगाल के हासिमारा में तैयार, पूर्वी सीमाओं की हवाई सुरक्षा होगी मजबूत