Nasa Alien News : नासा के वैज्ञानिकों ने अक्टूबर 2023 में एक मिशन लॉन्च किया था, जिसके कुछ परिणाम आने शुरू हो गए हैं. अब वैज्ञानिकों ने खुलासा किया कि पृथ्वी को अंतरिक्ष से एक रहस्यमयी संकेत मिला है. वैज्ञानिकों ने बताया कि यह सिग्नल अंतरिक्ष से करीब 140 मिलियन मील यानी 22 करोड़ किलोमीटर दूर से मिला है. वैज्ञानिकों को पहले तो ऐसा लगा कि कहीं एलियन ये संकेत तो नहीं भेज रहे. बाद में स्टडी में पता चला कि नासा के नए अंतरिक्ष यान 'साइके' ने ही इसे धरती पर भेजा था. अब इस सिग्नल के धरती पर आने के बाद शोध तेजी से किया जा रहा है. इससे नई नई चीजों के बारे में पता चलेगा.


2023 में लॉन्च किया था मिशन


दरअसल, नासा ने अक्टूबर 2023 में एक अंतरिक्ष मिशन लॉन्च किया था, जिसे 'साइके 16’ नाम दिया गया. इस अंतरिक्ष यान को एक एस्टेरॉयड (उल्कापिंड) की स्टडी करनी थी. यह अंतरिक्ष यान डीप स्पेस ऑप्टिकल कम्युनिकेशंस तकनीक से लैस है, जो सौर मंडल में काफी दुर्लभ है. यह एस्टेरॉयड मंगल और बृहस्पति ग्रहों के बीच एस्टेरॉयड बेल्ट में है. नासा की जेट प्रोपल्शन प्रयोगशाला से जुड़ीं मीरा श्रीनिवासन ने बताया कि यह उपलब्धि महत्वपूर्ण है कि ऑप्टिकल कम्युनिकेशन अंतरिक्ष यान के रेडियो फ्रीक्वेंसी कॉम सिस्टम के साथ इंटरफेस कर सकता है.


वैज्ञानिक बोले, यह सिग्नल काफी महत्वपूर्ण है


साइके अंतरिक्ष यान ने जो सिग्नल भेजा है, वह काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पृथ्वी और सूर्य से 1.5 गुना दूरी होने के बावजूद भी रेडियो फ्रीक्वेंसी ट्रांसमीटर के साथ इंटरफेस कर लिया गया. इससे अंतरिक्ष के रहस्यों की स्टडी करने में वैज्ञानिकों को मदद मिलेगी. इसमें काफी तेजी आएगी. डीप स्पेस ऑप्टिकल कम्युनिकेशंस तकनीक ने साइके के रेडियो ट्रांसमीटर के साथ भी सफलतापूर्वक इंटरफेस किया, जिससे यह अंतरिक्ष यान से सूचना और इंजीनियरिंग डेटा सीधे पृथ्वी पर पहुंच सका. अब इसके आगे के लिए शोध शुरू किया गया है.