Myanmar Martial Law: म्यांमार के 7 शहरों में सेना ने मार्शल लॉ लागू कर दिया है. यहां तख्तापलट के विरोध में प्रदर्शन तेज हो गए हैं. इस बीच सेना ने मर्शल लॉ लगाने का फैसला लिया है.


देश के सबसे बड़े शहर यंगून के प्रमुख चौराहों पर प्रदर्शनकारी काफी संख्या में जुटे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने “सैन्य तख्तापलट का बहिष्कार” और “म्यांमार के लिए न्याय” लिखी हुई तख्तियां दिखाते हुए विरोध व्यक्त किया.


कचिन राज्य, दक्षिण पूर्व में मोन राज्य, पूर्वी राज्य शान के सीमावर्ती शहर ताचिलेक, नेपीता और मंडाले में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. यहां लोगों ने तख्ता पलट के विरोध मार्च और बाइक रैली निकाली.


सेना ने सोमवार को देश की शीर्ष नेता आंग सान सू ची और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद सेना ने मिंत स्वे को राष्ट्रपति नामित किया. इससे पहले वह सेना द्वारा नियुक्त उपराष्ट्रपति थे.