Tanzania Muslim Population: दुनियाभर से आ रहे नए-नए आंकड़ों के मुताबिक विश्वभर में मुसलमानों के आबादी तेजी से बढ़ रही है. ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि आने वाले कुछ सालों में कई सारे देशों में मुसलमान बहुसंख्यक होंगे. वहीं दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां मुसलमानों की आबादी घटने वाली है. यह देश अफ्रीका महाद्वीपर के पूर्वी भाग में मौजूद तंजानिया है. आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया का शायद ये एकमात्र देश है, जहां पर मुसलमानों का आबादी प्रतिशत घटने वाला है.


प्यू रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2010 में तंजानिया में 1,34,50,000 मुसलमान निवास करते थे, जिनकी आबादी साल 2030 में बढ़कर 1,94,63,000 हो जाएगी. इस हिसाब से तो तंजानिया में भी मुसलमानों की आबादी बढ़ेगी, लेकिन अगर कुल आबादी में प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो तंजानिया में मुसलमानों की संख्या 2030 में घटने वाली है. प्यू रिसर्च के मुताबिक, साल 2010 में तंजानियां में 29.9 फीसदी मुसलमान निवास करते थे, जो साल 2030 में घटकर 25.8 फीसदी पर पहुंच जाएंगे. इसका मतलब यह हुआ कि तंजानिया में मुसलमानों कि अपेक्षा अन्य धर्म के लोगों की आबादी बढ़ने वाली है. 


भारत में 43 प्रतिशत बढ़ गए मुसलमान
हाल ही में भारत सरकार की तरफ से साल 1951 से लेकर 2015 के बीच के आंकड़े शेयर किए गए थे. इन आंकड़ों के मुताबिक भारत में करीब 43 फीसदी मुसलमानों की संख्या बढ़ी है, वहीं करीब 8 फीसदी हिंदुओं की संख्या कम हुई है. इसी तरह से पूरी दुनिया में यही क्रम जारी है. आमतौर पर सभी देशों में मुसलमानों की संख्या बढ़ रही है, वहीं पूरी दुनिया के औसत की बात की जाए तो उसमें भी मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ी है. तंजानिया इकलौता ऐसा देश है, जहां पर आने वाले वर्षों में अन्य धर्मों की अपेक्षा मुसलमानों की संख्या घटने वली है. 


साल 2030 तक 26.4 फीसदी हो जाएंगे मुसलमान
प्यू रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पूरी दुनिया में आने वाले दो दशकों में (2010-2030) मुसलमानों की आबादी 25 प्रतिशत तक बढ़ सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक अगर इसी तरह से मुसलमानों की आबादी बढ़ती रही तो साल 2030 में दुनिया की कुल अनुमानित जनसंख्या 8.3 बिलियन में 26.4 प्रतिशत सिर्फ मुसलमान होंगे. वहीं साल 2010 में विश्व की अनुमानित जनसंख्या 6.9 बिलियन थी, जिसके मुताबिक साल 2010 में मुसलमानों की आबादी 23.4 फीसदी थी.


यह भी पढ़ेंः इस देश में 2030 में सिर्फ 1 फीसदी दूसरे धर्म के लोग, 99 प्रतिशत होगी मुसलमानों की आबादी