रूस  के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बड़ा झटका लगा है. मॉस्को में व्लादिमीर पुतिन की सेना के ऑपरेशनल ट्रेनिंग विभाग के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फानिल सरवरोव की संदिग्ध कार बम विस्फोट में मौत हो गई. यह हमला सोमवार (22 दिसंबर  2025) को हुआ.

Continues below advertisement

लेफ्टिनेंट जनरल फानिल सरवारोव रूसी सशस्त्र बलों में एक बेहद अहम पद पर तैनात थे. वह डिपार्टमेंट ऑफ ऑपरेशनल ट्रेनिंग के प्रमुख थे, जो सेना की रणनीतिक ट्रेनिंग और युद्ध तैयारियों की जिम्मेदारी संभालता है. यह विभाग सीधे तौर पर रूस की युद्ध क्षमता और रक्षा नीति से जुड़ा माना जाता है, इसलिए सरवारोव की भूमिका बेहद संवेदनशील और रणनीतिक थी.

कार पार्किंग में हुआ था धमाका

Continues below advertisement

BBC ने रूसी मीडिया के हवाले से बताया कि विस्फोट एक अपार्टमेंट इमारत के पास कार पार्किंग में हुआ था. इस हमले के पीछे यूक्रेनी खुफिया एजेंसी के होने के शक जाहिर किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक यूक्रेनी सरकार ने मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है.

शुरुआती जांच में पाया गया कि धमाका उस समय हुआ जब लेफ्टिनेंट जनरल अपनी कार में मौजूद थे. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि उन्हें कई छर्रे लगे और चेहरे की हड्डी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गंभीर चोटें लगने की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. रूसी जांच एजेंसियों ने इस घटना को संदिग्ध कार बम हमला करार दिया है.

पुतिन सरकार के लिए क्यों है यह हमला गंभीर?

रूसी सेना के इतने वरिष्ठ अधिकारी को राजधानी में निशाना बनाया जाना सुरक्षा तंत्र की बड़ी चूक मानी जा रही है. यूक्रेन युद्ध के बीच यह घटना रूस की आंतरिक सुरक्षा और खुफिया व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. माना जा रहा है कि इस हमले से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर राजनीतिक और सैन्य दबाव और बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में तबाह पाकिस्तान फिर कर रहा नई तैयारी, तुर्किए से मंगाया PNS खैबर, जानें ताकत और कीमत