Florida News: अमेरिका (USA) के फ्लोरिडा में कुछ दिनों पहले एक मां अपने बच्‍चे समेत गायब हो गई थी. परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया एक अपार्टमेंट से उसका शव मिला. हालांकि, उसका बच्‍चा कहीं नहीं मिला. कई दिनों बाद खोजकर्ताओं ने एक झील में बच्‍चे का शव एक घड़ियाल (Alligator) के जबड़े में फंसा देखा. वह बच्‍चा महज 2 साल का था, जिसके शव को घड़ियाल को मारकर निकालना पड़ा.

बच्‍चे का शव घड़ियाल के जबड़े में मिलने पर वहां कोहराम मच गया. पुलिस ने बताया कि उस बच्‍चे को उसकी मां की लाश मिलने के बाद से खोजा रहा था, सब ये जानना चाहते थे कि वो कहां गया होगा. खोज के दौरान ही शुक्रवार (31 मार्च) को बच्‍चे की लाश  उस घड़ियाल के जबड़े में मिली, जो कुछ मील दूरी पर एक झील में रहता था.

मां-बच्‍चे की रहस्‍यमय मौत न्‍यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट पीटर्सबर्ग के पुलिस प्रमुख एंथनी होलोवे ने कहा कि 20 वर्षीय पशुन जेफरी मां और उसके 2 साल के बच्‍चे टेलेन मोस्ले की मौत मामले में बच्‍चे के पिता (21 वर्षीय थॉमस मोस्ली) पर आरोप हैं. जांच के बाद थॉमस मोस्ली पर सख्‍त एक्‍शन लिया जा सकता है. एंथनी होलोवे ने कहा, 'इस सप्ताह के शुरू में एक अपार्टमेंट में मां की लाश मिलने के बाद से ही गोता लगाने वाली टीमों और ड्रोन का उपयोग करने वाले अधिकारियों सहित कई खोजकर्ता बच्‍चे की गहनता से तलाश कर रहे थे और वह कहीं नहीं मिला था.' बाद में बच्‍चे का शव घड़ियाल के जबड़े में पाया गया. उन्‍होंने कहा, "हमें खेद है कि उसकी खोज इस तरह समाप्त हुई. ऐसी कोई उम्‍मीद नहीं थी.,"

खोजकर्ताओं की टीम को झील में ऐसे मिली लाशहोलोवे ने कहा कि अपार्टमेंट परिसर से मां का शव मिलने के बाद अधिकारियों ने पूरे इलाके की छानबीन शुरू कर दी थी, जब कुछ मील की दूरी पर एक झील में बच्चे की तलाश की, तो वहां एक घड़ियाल के जबड़े में बच्‍चे का सिर दिखा. जिसके बाद उन्होंने घड़ियाल पर गोलियां चलाईं, वह वहीं ढेर हो गया. उसके बाद बच्‍चे के शव को उसके जबड़े से निकाल लिया गया. उधर, बच्‍चे के पिता थॉमस मोस्ली अपने हाथ और बाजू कटने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं और उन्होंने जांचकर्ताओं से बात करने से इनकार कर दिया है. उनके पास अपनी ओर से बोलने के लिए अभी तक कोई वकील नहीं है. 

हत्या हुई या घड़ियाल ने ही मारा? पुलिस जांच में जुटीमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पूरी घटना के पीछे पारिवारिक झगड़े को माना जा रहा है. बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले थॉमस मोस्ली के घर पर पड़ोसियों ने जोरदार हंगामा सुना था, हालांकि, तब पुलिस को सूचित नहीं किया गया था. बहरहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है, इसलिए पुलिस ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि टेलेन मोस्ले की हत्या हुई या उसे वाकई घड़ियाल ने ही मारा.

यह भी पढ़ें: 'बकेट चैलेंज' प्रैंक का शिकार हुई अमेरिकी महिला, जाना पड़ा अस्पताल