तोक्यो: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ रविवार को तोक्यो से प्योंगयांग के लिए रवाना हो गए. उन्होंने संकल्प जताया कि उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार त्यागने के लिए राजी करने की खातिर अमेरिका अपने सहयोगियों जापान और दक्षिण कोरिया के साथ समन्वय करेगा.
उत्तर कोरिया की अपनी चौथी यात्रा की पूर्व संध्या पर पोम्पिओ ने शनिवार को जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की. अमेरिकी विदेश मंत्री राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच दूसरी शिखर बैठक और परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए आगे का रास्ता बनाने के वास्ते जमीन तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं.