व्हाइट हाउस में आकर रहेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी मेलानिया और बेटे बैरन
ABP News Bureau | 16 Apr 2017 05:50 PM (IST)
वाशिंगटन: अमेरिकी प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और उनका 11 साल का बेटा इन गर्मियों में व्हाइट हाउस में आकर रह सकते हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पद पर काबिज होने के बाद वाशिंगटन डीसी आ गये थे लेकिन मेलानिया और उनका बेटा बैरन न्यूयार्क में ही रहे ताकि बैरन की स्कूल की पढ़ाई पूरी हो सके. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने फॉक्स न्यूज से कहा कि ट्रंप की पत्नी इन गर्मियों में बेटे की इस साल की पढ़ाई पूरी होने के बाद उसके साथ आधिकारिक रूप से व्हाइट हाउस में आकर रहेंगी. बैरन 1963 के बाद व्हाइट हाउस में रहने वाला पहला लड़का होगा. इससे पहले जॉन एफ केनेडी जूनियर बाल्यावस्था में यहां रहे थे.