Malaysia Landslide: मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) में भूस्खलन यानी लैंडस्लाइड (Landslide) के चलते 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 50 लोगों के दबे होने की आशंका है. घटना शुक्रवार तड़के की है. मलेशियाई अग्निशमन विभाग (Malaysian Fire Department) ने ये जानकारी दी.

लैंडस्लाइड की खबर के बाद राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है. वहीं, स्थानीय मीडिया ने पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार कुआलालंपुर से करीब 40 किलोमीटर उत्तर में बटांग काली में शिविर स्थल पर ये लैंडस्लाइड हुई है. बताया ये भी गया कि जिस दौरान लैंडसलाइड हुई उस वक्त मौके पर करीब 100 लोग मौजूद थे. अग्निशमन विभाग के मुताबिक घटनास्थल से करीब 50 लोग गायब हैं जिनके लैंडसलाइड में दबने की आशंका जतायी जा रही है. 

इतने लोगों को बचाया गया...

अग्निशमन विभाग के निदेशक नोराजम खमीस के मुताबिक लैंडस्लाइड के बाद शिविर स्थल से अब तक 31 लोगों को बचाया जा चुका है. ये लैंडस्लाइड कैंपसाइट के ऊपर 30 मीटर की ऊंचाई से हुई जिसमें एक एकड़ का क्षेत्र कवर हो गया. 

यह भी पढ़ें.

UNSC: 'हम एक और 9/11 या 26/11 नहीं होने दे सकते', UNSC में बोले एस जयशंकर, चीन-पाक पर वार