Pro-Khalistan Grafitti in Canada: अमेरिका, ब्रिटेन-कनाडा जैसे पश्‍चिमी देशों में खालिस्‍तान समर्थकों की नापाक-हरकतें बढ़ती जा रही हैं. खबर आई है कि अब कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने एक महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया है. उन्‍होंने वहां खालिस्तानी भित्तिचित्र छाप दिए. एक वीडियो सामने आने के बाद भारतीय समुदाय ने घटना के विरोध में वहां प्रदर्शन शुरू कर दिया है.


हिंदुस्‍तान टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, खालिस्‍तान समर्थकों ने ओंटारियो प्रांत के हैमिल्टन शहर में सिटी हॉल के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया. रिपोर्ट के मुताबिक, हैमिल्टन पुलिस ने घटना की पुष्टि की कि उन्हें गुरुवार दोपहर इस संबंध में शिकायत मिली है. बताया जा रहा है कि यहां पर छह फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा 2012 में स्‍थापित की गई थी. जिससे गुरुवार तड़के छेड़छाड़ की गई, वहां खालिस्‍तानी नारा उकेर दिया गया. इसका पता चलते ही भारतीय समुदाय प्रदर्शन करने लगा है. आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.


कनाडा में पहले भी तोड़ी गई राष्‍ट्रपति की प्रतिमा
इससे पहले पिछले साल भी कनाडा में महात्मा गांधी की प्रतिमा को निशाना बनाया गया था. वो घटना कनाडा के रिचमंड हिल में अंजाम दी गई थी, जब जुलाई 2022 में मोहनदास करमचंद गांधी की प्रतिमा को खंडित कर अभद्रता की गई थी.
वहीं, अब गुरुवार तड़के ओंटारियो प्रांत के हैमिल्टन शहर में सिटी हॉल के पास एक बार फिर महात्मा गांधी की प्रतिमा को खालिस्‍तानियों ने निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि यहां पर तोड़फोड़ का पता सुबह लोगों को चला. कुछ ही देर बाद शहर के अधिकारियों ने मूर्ति और भित्तिचित्र को साफ करना शुरू किया.


ग्रेटर टोरंटो में हिंदू मंदिर को बनाया था निशाना
फरवरी में, ग्रेटर टोरंटो एरिया (GTA) में एक हिंदू मंदिर को भी निशाना बनाया गया था, जिसकी पिछली दीवार पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्र पेंट कर दिया गया था. आठ महीने की अवधि के भीतर इस तरह की यह चौथी घटना थी. मिसिसॉगा शहर स्थित श्री राम मंदिर केा खालिस्तान समर्थकों ने अपव‍ित्र करने की कोशिश की.


यह भी पढ़ें:


Khalistan Protest: 'सिक्योरिटी का करेंगे रिव्यू, ये बर्दाश्त नहीं', खालिस्तान समर्थकों की भारतीय उच्चायोग पर हमले के बाद बोले यूके के विदेश सचिव