चीन में भारी बारिश से भूस्खलन, मलबे में करीब 140 से ज्यादा लोग दबे
एजेंसी | 24 Jun 2017 03:07 PM (IST)
बीजिंग: चीन के सिचुआन प्रांत में शनिवार को हुए भूस्खलन के बाद कम से कम 140 लोगों के लापता होने की खबर है. बचाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, माओशियान काउंटी के जिनमो गांव में सुबह करीब छह बजे पहाड़ का एक हिस्सा ढहने से करीब 40 से अधिक घर ध्वस्त हो गए. भूस्खलन के कारण एक नदी का दो किलोमीटर का हिस्सा बाधित हो गया और 1600 मीटर सड़क भी धंस गई. सिचुआन प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता तांग लिमिन के अनुसार, प्रांतीय सरकार ने उच्चतम स्तर पर आपदा राहत कार्य शुरू कर दिया है. इसके तहत घटनास्थल पर 300 से अधिक बचाव कर्मियों को तैनात किया गया है. चीन के ग्रामीण और पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन का खतरा हमेशा बना रहता है, विशेषकर भारी बारिश के दौरान. जनवरी में हुबेई प्रांत में एक होटल के भूस्खलन की चपेट में आने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी.