FIFA World Cup: दुनियाभर के लोग फीफा विश्वकप 2022 के फाइनल मैच का आज (18 दिसंबर) इंतजार कर रहे हैं. इस बीच, कतर में नॉर्थ कोरिया के शीर्श नेता किम जोंग-उन (Kim Jong-un) का हमशक्ल (Duplicate) देखा गया है. किम जोंग के हमशक्ल का असली नाम हावर्ड एक्स (Howard X) है. जो, पूरी तरह से नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग की तरह दिखते हैं. विश्वकप के फाइनल मैच से किम जोंग के डुप्लीकेट का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
इस महीने (दिसंबर) फीफा के शुरुआती दिनों में ही हॉवर्ड ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने व्यंग्यात्मक तौर पर लिखा, "फुटबॉल विश्वकप 2030 में नॉर्थ कोरिया के लिए पैरवी करते हुए." साथ ही उन्होंने लिखा, "कतर में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मेरे चारो ओर शांति है. मेट्रो से 20 मिनट की पैदल दूरी पर ही आपको चिल्ड बीयर मिल सकती है."
बता दें कि पेशे से एक म्यूजिक प्रोड्यूसर हॉवर्ड एक्स चीनी मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं. वह उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन के डुप्लीकेट की तरह दिखते हैं. उन्होंने कहा, वह नॉर्थ कोरियाई नेता की नकल उन पर व्यंग्य करने के लिए करते हैं, न कि उनका महिमामंडन करने के लिए करते हैं.
यह भी पढ़ें: चीन से तनाव के बीच नॉर्थ-ईस्ट से बोले PM मोदी- सीमा पर तेजी से चल रहा निर्माण का काम, गांव लौटेंगे लोग