India-Canada Row: कनाडाई कानून प्रवर्तन (Canadian law enforcement) ने उन आरोपों से इंकार किया है, जिसमें खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद अधिकारियों के घटनास्थल पर देर से पहुंचने और आपसी विवाद के कारण जांच शुरू करने में देरी करने की बात कही गई थी. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 18 जून को निज्जर की हत्या में कम से कम छह लोग शामिल थे, जिसमें हमलावर सिख गेटअप में थे. वे लोग दो गाड़ियों में थे.


खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के वक्त मौजूद एक गवाह का हवाला देते हुए वाशिंगटन पोस्ट ने जानकारी दी कि घटनास्थल पर पुलिस को पहुंचने में 12 से 20 मिनट का समय लगा. वहीं जांच का नेतृत्व करने को लेकर सरे पुलिस और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP)  के बीच घंटे तक चली खींचतान के कारण जांच में देरी हुई.


रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की सरे टुकड़ी ने मंगलवार (26 सितंबर) को एक बयान में देरी से पहुंचने के दावे का खंडन किया और कहा कि उन्हें पहली सूचना रात 8.27 बजे आई, जिसके बाद वो लोग मात्र 4 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गए.


सभी आवश्यक जांच कदम उठाए जा रहे हैं
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने अपने बयान में कहा कि वो लोग अपने अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचने के बाद जांच शुरू कर दी थी. उन्होंने कहा कि सरे में जांच करने के लिए RCMP जिम्मेदार है. इस मामले में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे पता चले कि इस जांच में किसी भी तरह की देरी हुई है. किसी भी तरह की देरी न तो शुरुआती प्रतिक्रिया में हुई है और न ही बाद के जांच में हुई है.


हत्या से जुड़े मामले को लेकर RCMP के सहयोग से इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम को जांच की जिम्मेदारी सौंप गई थी. RCMP ने अपने बयान में कहा कि हमें विश्वास है कि हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने के लिए सभी आवश्यक जांच कदम उठाए जा रहे हैं.


गुरुद्वारों और मंदिरों के आसपास गश्त बढ़ा दी
RCMP की इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम घटना के बाद से गुरुद्वारों और मंदिरों के आसपास गश्त बढ़ा दी है.  इसके अलावा जांचकर्ता टीम ने सिख और हिंदू समुदायों से मुलाकात की है और स्थानीय लोगों की मदद से मिलकर जांच को आगे बढ़ाने का काम कर रही है.


हालांकि, उन्होंने जांच से जुड़ी किसी भी पहलू पर अधिक विवरण न देने की बात कही और किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार किया. 


ये भी पढ़ें:Canada-India Conflict: 'पन्नू के नफरत भरे वीडियो की करें जांच', कनाडा के हिंदू समूह की पीएम ट्रूडो से अपील