काबुल: अफगानिस्तान के उरुजगान में एक सेना के अड्डे पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में तीन जवानों की जान चली गई. सेना ने जवाबी कार्रवाई में 11 आतंकवादियों को मार गिराया. आतंकवादियों द्वारा कुछ सैनिकों को बंधक बनाने की खबरें भी आ रही हैं.

हमलावर तालिबान आतंकवादी थे: अधिकारी

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया, "कई हथियारबंद आतंकवादियों ने तिरिन कोट जिले के सेना के अड्डे पर रविवार देर रात हमला कर दिया." अधिकारी ने कहा कि हमलावर तालिबान आतंकवादी थे.

बंधक बनाए गए सैनिकों को छुड़ाने की कोशिश जारी

माना जा रहा है कि अतिरिक्त बलों के सोमवार तड़के घटना स्थल पर पहुंचने से पहले हमलावरों ने कुछ समय के लिए सेना के अड्डे को अपने नियंत्रण में ले लिया था. एक प्रांतीय अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने कुछ जवानों को बंधक भी बनाया था. उन्होंने कहा, "अतिरिक्त बल सैन्य अड्डे को सुरक्षित करने की कोशिशों में जुटे हैं. वे बंधक बनाए गए सैनिकों को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं."