अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के डेमोक्रेटिक गवर्नर एंड्रयू कुओमो को 11 महिलाओं का यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया है. जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को न्यूयॉर्क के गवर्नर को उनके पद से इस्तीफा देने को कहा है. न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल की एक रिपोर्ट के अनुसार गवर्नर एंड्रयू कुओमो 11 महिलाओं का यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया है.

अटॉर्नी जनरल की जांच में दोषी पाए गए न्यूयॉर्क के गवर्नर 

व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि 'मुझे लगता है कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.' बता दें कि न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिआ जेम्स ने अपनी जांच के परिणाम को सबके सामने रखते हुए मंगलवार को गवर्नर कुओमो को कई महिलाओं के लिए अनुचित टिप्पणी करने के साथ ही चुमने और गले लगाने का दोषी पाया.

जो बाइडेन ने की इस्तीफे की मांग

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जांच के परिणाम आने से पहले ही कहा था कि अगर जांच से पता चलता है कि कुओमो ने अनुचित तरीके से काम किया है, तो वह उनके इस्तीफे की मांग करेंगे. मंगलवार को जांच के नतीजे सामने आने और गवर्नर एंड्रयू कुओमो को दोषी पाए जाने के बाद बाइडेन ने उनसे इस्तीफे की मांग की है.

कुओमो ने आरोपों से किया इनकार

बता दें कि अटॉर्नी जनरल द्वारा पांच महीने की स्वतंत्र जांच के निष्कर्षों में  गवर्नर एंड्रयू कुओमो को अपने ऑफिस में 11 महिलाओं को गलत तरह से छुने, किस करने और गले लगाने के साथ ही कानून का उल्लंघन करते पाया गया है. जिसके बाद उनसे इस्तीफे की मांग की गई है. वहीं कुओमो ने इनकार किया कि उन्होंने अनुचित तरीके से काम किया था और स्पष्ट किया कि उनकी इस्तीफा देने की कोई योजना नहीं है.

इसे भी पढ़ेंःलव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए HC ने दिया जोधा-अकबर का उदाहरण, कहा- शादी के लिए धर्म परिवर्तन जरूरी नहीं

Shiv Sena Invites Rahul: शिवसेना के निमंत्रण पर राहुल गांधी करेंगे महाराष्ट्र का दौरा, जा सकते हैं उद्धव ठाकरे आवास मातोश्री