टोक्यो: उत्तर कोरिया से बढ़ते तनाव के बीच जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने समय से पहले चुनाव की घोषणा की. आबे को उम्मीद है कि कमजोर और विभाजित विपक्ष को देखते हुए सत्ता में वापसी के उनके मौके अच्छे हैं क्योंकि कई घोटालों के बाद भी सर्वे में उनकी बढ़त दिखाई गई है.

आम चुनावों के लिए संकेत देते हुए आबे ने बताया, ‘‘मैं 28 सितंबर को प्रतिनिधिसभा भंग कर दूंगा.’’ प्रधानमंत्री ने चुनावों के लिए कोई तारीख नहीं दी लेकिन खबरों के मुताबिक यह 22 अक्टूबर को होगा. सर्वे से संकेत मिले हैं कि मतदाताओं को उत्तर कोरिया के खिलाफ राष्ट्रवादी आबे का रुख पसंद आया है. उत्तर कोरिया ने हाल के दिनों में जापान के ऊपर से दो मिसाइलें दागी थीं और जापान को डुबाने की धमकी दी थी.

कारोबारी दैनिक निक्केई की तरफ से सप्ताह के अंत में कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक 44 फीसदी मतदाताओं ने आबे की रूढ़िवादी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के पक्ष में मत करने का मन बनाया है. जबकि सिर्फ आठ फीसदी लोगों ने मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन किया है.