Japan: जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) वैश्विक महामारी कोविड (Covid-Positive) से संक्रमित पाए गये हैं. जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार उनको कोविड के हल्के लक्षणों के साथ इस महामारी से संक्रमित पाए गये हैं. वह अगले हफ्ते ही ट्यूनीशिया (Tunisia) में एक अफ्रीकी विकास सम्मेलन में भाग लेने वाले थे.
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं मेरे मित्र के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं. उनकी सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि शनिवार को खांसी और बुखार के बाद रविवार की सुबह उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया. उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने पीएम आवास पर खुद को आइसोलेट कर लिया है.
आपको बता दें कि जापान (Japan) दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और उसकी इस कोविड की वजह से उसके व्यापार और उसकी अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचाया है. हालांकि जापानी प्रशासनिक अधिकारियों ने महामारी के दौरान चीन (China) और अन्य देशों के मुकाबले देश में कोविड लॉकडाउन (Covid Lockdown) देश के कुछ हिस्सों में ही लगाया था. लेकिन उन्होंने अपने देश में संक्रमण को रोकने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर काफी जोर दिया था.