Japan Missile Alert: नॉर्थ कोरिया की ओर से सोमवार (27 मई) को एक मिसाइल दागने के बाद जापान में अलर्ट जारी कर दिया गया है. जापान की सरकार ने 'जे अलर्ट' जारी करते हुए अपने नागरिकों को तुरंत सुरक्षित जगहों पर जाने के निर्देश दिए हैं.

जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ऐसा लग रहा है नॉर्थ कोरिया की ओर से एक मिसाइल लॉन्च की गई है. सभी से अपील है कि आप लोग किसी इमारत या भूमिगत जगहों पर शरण ले लें.

30 मिनट बाद वापस ले लिया गया मिसाइल अलर्ट

हालांकि, अलर्ट जारी करने के 30 मिनट के भीतर ही इस निर्देश को वापस ले लिया गया. बाद में जारी किए गए बयान में कहा गया कि इस मिसाइल के जापान पहुंचने की संभावना नहीं है. इस वजह से जारी किया गया अलर्ट वापस लिया जा रहा है.

लॉन्च के अचानक रडार से गायब हुई मिसाइल

मीडिया संस्थान न्यूज वीक की रिपोर्ट के मुताबिक जापान की न्यूज वेबसाइट एनएचके रिपोर्ट्स ने कहा कि नॉर्थ कोरिया की ओर से लॉन्च की गई मिसाइल रडार से गायब हो गई थी. जिसका सीधा सा मतलब है कि उसका लॉन्च फेल हो गया.

जापान में पहले से ही जारी है हाई अलर्ट

जापान के स्थानीय मीडिया संस्थानों के अनुसार नॉर्थ कोरिया की ओर से सोमवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की गई थी. इसे लेकर जापान ने देश में जे-अलर्ट जारी कर दिया था. ये मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब नॉर्थ कोरिया आगामी 4 जून को एक रॉकेट लॉन्च करने जा रहा है, जो सैटेलाइट लेकर जाएगा. इसे लेकर जापान में पहले से ही हाई अलर्ट है.

एनएचके की ओर से जारी किए गए एक फुटेज में एक विस्फोट देखा जा सकता है. जापानी मीडिया की ओर से सरकारी अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया है कि लॉन्च में किसी तरह की गड़बड़ होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:

Anti-Hindu Hate Crime: हिंदू विरोधी नफरत ने इस्लामोफोबिया को छोड़ा पीछे! कैलिफोर्निया की इस रिपोर्ट ने दिखाया आईना