Continues below advertisement

जापान में भूकंप के तेज झटके के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, आओमोरी प्रांत में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. मौसम विभाग ने आओमोरी, इवाते और होक्काइडो प्रांतों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है.

दरअसल, सोमवार (8 दिसंबर, 2025) की रात करीब 11:15 बजे जापान के आओमोरी प्रांत के पूर्वी तट के पास 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद आओमोरी, इवाते और होक्काइडो प्रांतों के तटीय इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है. प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों और ऊंचाई वाले इलाकों में जाने की सलाह दी गई है. इवाते प्रांत के तट, होक्काइडो के मध्य प्रशांत तटीय क्षेत्रों और आओमोरी प्रांत के प्रशांत तट पर 3 मीटर तक ऊंची लहरें उठने की आशंका है.

Continues below advertisement

वहीं, मियागी और फुकुशिमा प्रांतों के तटों, आओमोरी प्रांत के जापान सागर तट और होक्काइडो के पश्चिमी और पूर्वी प्रशांत तटों पर लगभग 1 मीटर ऊंची लहरें आने की संभावना जताई गई है.

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने दी जानकारी

वहीं, जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के मुताबिक, आओमोरी प्रांत के हाचिनोहे शहर में भूकंप की तीव्रता जापानी पैमाने पर अपर-6 दर्ज की गई. JMA के मुताबिक, भूकंप धरती की लगभग 50 किलोमीटर की गहराई में आया था और इसकी तीव्रता 7.6 आंकी गई है.

प्रधानमंत्री कार्यालय में स्थापित किया गया आपदा प्रबंधन कार्यालय

स्थानीय मीडिया के अनुसार, रात 11:43 बजे आओमोरी प्रांत के मुत्सु ओगावारा बंदरगाह पर करीब 40 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी की लहर दर्ज की गई. भूकंप के बाद स्थिति से निपटने के लिए जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में एक आपदा प्रबंधन कार्यालय (Crisis Management Office) को स्थापित किया गया है.

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने दी जानकारी

अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने जापान में आए भूकंप के बारे में जानकारी साझा की. USGS ने कहा कि इसका तीव्र भूकंप का केंद्र ऊपरी जापान के शहर मिसावा से 73 किलोमीटर पूर्व-उत्तर में था. उल्लेखनीय है कि सोमवार (8 दिसंबर, 2025) से पहले दक्षिणी-पश्चिमी जापान के एक दूर के द्वीप पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था. हालांकि, तब सुनामी को लेकर चेतावनी जारी नहीं की गई थी.

यह भी पढ़ेंः 'सोच-समझकर ही करें चीन की यात्रा, हम...', भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी