Israel-Iran War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (17 जून, 2025)  को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की उनके हालिया बयानों को लेकर आलोचना की. मैक्रों ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम पर काम करने के लिए ग्रुप ऑफ सेवन (जी7) शिखर समिट से जल्दी चले गए थे.

Continues below advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, "पब्लिसिटी चाहने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गलती से कहा कि मैं इजरायल और ईरान के बीच 'युद्ध विराम' पर काम करने के लिए कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन से वापस डीसी चला गया."

इमैनुएल हमेशा गलत होते हैं: ट्रंप

Continues below advertisement

उन्होंने आगे लिखा, "गलत! उन्हें नहीं पता कि मैं वॉशिंगटन क्यों जा रहा हूं, लेकिन इसका यकीनन युद्ध विराम से कोई लेना-देना नहीं है. इससे कहीं बड़ी बात, चाहे जानबूझकर हो या अनजाने में, इमैनुएल हमेशा गलत होते हैं. देखते रहिए."

जी-7 शिखर सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मैक्रों ने कहा था कि ट्रंप ईरान और इजरायल के बीच संभावित युद्ध विराम की संभावनाओं पर विचार कर रहे थे, क्योंकि अमेरिकी नेता ने जल्दी बाहर निकलने की घोषणा की थी.

बातचीत को फिर से शुरू करने की जरूरत: मैक्रों 

मैक्रों ने कहा, "वास्तव में मीटिंग और संवाद का प्रस्ताव रखा गया है. खासकर युद्धविराम के लिए और फिर व्यापक बातचीत शुरू करने के लिए यह प्रस्ताव रखा गया था. अब देखना होगा कि दोनों पक्ष इस पर आगे बढ़ते हैं या नहीं." इसे एक सकारात्मक विकास बताते हुए मैक्रों ने आगे कहा, "अभी, मेरा मानना ​​है कि बातचीत को फिर से शुरू करने की जरूरत है. नागरिकों की सुरक्षा की जरूरत है."

फ्रांस के राष्ट्रपति ने आगे कहा कि उन्हें स्थिति में तुरंत किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन अमेरिका ने आश्वासन दिया है कि वह युद्धविराम का रास्ता निकालेगा और उनके पास इजरायल पर दबाव बनाने की क्षमता है, इसलिए हालात बदल सकते हैं. 

ट्रंप ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह जी-7 शिखर सम्मेलन में अपनी भागीदारी को कम कर रहे हैं और जल्दी वापस लौट रहे हैं. ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में कहा था, "मुझे स्पष्ट कारणों से जल्दी वापस आना होगा." उन्होंने बताया कि वह इन अद्भुत नेताओं के साथ औपचारिक डिनर के बाद चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

कमल हासन से माफी मांगने के लिए कहना जज का काम है? Thug Life की रिलीज को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट पर क्यों भड़का सुप्रीम कोर्ट