Donald Trump on Iran: कनाडा से जी-7 समिट छोड़कर वशिंगटन आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के बहुत करीब है. ट्रंप ने कहा कि वे इजरायल-ईरान विवाद का वास्तविक अंत चाहते हैं. उन्होंने कहा कि तेहरान छोड़ना ईरानियों के लिए बेहतर होगा.

Continues below advertisement

सीजफायर से भी कुछ बेहतर चाहते हैं ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (17 जून 2025) को कहा कि वे बढ़ते ईरान-इजरायल संघर्ष में सीजफायर से भी कुछ बेहतर चाहते हैं. उन्होंने उन रिपोर्टों का खंडन किया जिसमें कहा गया कि वे युद्धविराम पर काम करने के लिए जी7 शिखर सम्मेलन से जल्दी वापस वाशिंगटन आ गए थे.

Continues below advertisement

ईरान परमाणु हथियार नहीं बना सकता- ट्रंप

ट्रंप ने कहा, "सीधी बात है कि ईरान परमाणु हथियार नहीं बना सकता है. उसे इस मद्दे पर सरेंडर करना ही होगा, उससे कम कुछ नहीं हो सकता है." इजरायल ने पांच दिनों तक मिसाइल हमलों के जरिए ईरान को काफी नुकसान पहुंचाया है और उसका मानना ​​है कि अब वह तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को स्थायी रूप से तबाह कर सकता है.

मोसाद के हेडक्वार्टर पर ईरान का हमला

ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान ने मध्य पूर्व में अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया तो अमेरिका तैयार है. बीते 5 दिनों से इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष जारी है. ईरान ने मंगलवार को तेल अवीव में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर हवाई हमला किया. वहीं मिलिट्रई इंटेलिजेंस से जुड़ी खुफिया एजेंसी AMAN की बिल्डिंग को भी निशाना बनाया.

खामेनेई के बहुत करीबी को इजरायल ने मारा

इसके जवाब में इजरायल ने अब पश्चिमी तेहरान पर हमले शुरू कर दिए हैं. इजरायली हवाई हमले में ईरान के टॉप सैन्य अधिकारी मेजर जनरल अली शादमानी की मौत हुई. शादमानी ईरान की खतम-अल-अनबिया हेडक्वार्टर्स यानी सैन्य आपात कमान के प्रमुख थे. उन्होंने 4 दिन पहले ही यह पद संभाला था और वे अली खामेनेई के बहुत करीबी थे.

ये भी पढ़ें : 'हमारा समय आ गया है...', इजरायल से जंग के बीच ईरान के पूर्व राजा के बेटे ने खामेनेई के खिलाफ फूंका बिगुल