Iran Israel War Highlights: 'कई दिन नहीं, कई हफ्ते', ईरान-इजरायल जंग के बीच बड़ा खुलासा; नेतन्याहू की तैयारी से खामेनेई की बढ़ जाएगी टेंशन
Israel Iran Attack News Highlights:: ईरान ने इजरायल पर जोरदार जवाबी हमला किया है. ईरान ने सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जो उसके परमाणु ठिकानों पर हुई एयरस्ट्राइक के जवाब में थीं.
बैकग्राउंड
Iran Israel War News: ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात हैं. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के हमलों...More
यमन के हूतियों ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं हैं. हूतियों ने रविवार (15 जून, 2025) को कहा कि उन्होंने ईरान के साथ मिलकर इजरायल को निशाना बनाया है. ये पहली बार है जब हूतियों ने तेहरान के साथ संयुक्त सहयोग की सार्वजनिक रूप से घोषणा की है.
ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी जंग की मुख्य वजह न्यूक्लियर वीपन है. इसको लेकर अमेरिका और ईरान के बीच बातचीत चल रही थी, लेकिन दोनों देशों के बीच बात बन नहीं पा रही थी. इस बीच जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन ने ईरान के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत की पेशकश की है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर ईरान ने अमेरिका पर किसी तरीके से हमला किया तो अमेरिका की सेनाएं वो हाल करेंगी, जो कभी किसी के साथ नहीं हुआ हो. ट्रंप ने कहा कि ईरान पर इजरायल द्वारा किए गए हमले में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी, इसलिए अमेरिका पर किसी भी प्रकार का हमला गंभीर नतीजों को जन्म देगा.
इजरायल की राजधानी तेल अवीव में एक आठ मंजिला रिहायशी बिल्डिंग पर ईरान की ओर से मिसाइल हमला किया गया है. इजरायली अधिकारियों ने बताया कि हमले से इमारत को भारी नुकसान पहुंचा है. फायर ब्रिगेड की 10 टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत का काम कर रही हैं. इसके अलावा, तेल अवीव के मध्य इलाके में भी कुछ इमारतों पर सीधे हमले हुए हैं और एक ओपन जोन में आग लग गई है. एम्बुलेंस सेवा MDA ने बताया कि कई घायलों का इलाज किया जा रहा है.
इजरायल और ईरान के बीच चलने वाली जंग कई दिनों तक नहीं बल्कि कई हफ्तों तक चल सकती है. सीएनएन ने अमेरिका और इजरायली अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ईरान के खिलाफ इस ऑपरेशन को व्हाइट हाउस की मंजूरी मिली हुई है. एक इजरायली अधिकारी ने तो यहां तक कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक सप्ताह के लिए समय दिया है. सीएनएन ने लिखा, 'ट्रम्प प्रशासन का दृढ़ विश्वास है कि अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखकर इस समस्या का समाधान किया जा सकता है.'
ईरान अब इस जंग से पीछे हटने के मूड में नहीं है. सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई की कोई लिमिट नहीं है कि वो इस जंग को जीतने के लिए किस हद तक जा सकते हैं, जबकि इजरायल भी लगातार तेहरान पर मिसाइलें दाग रहा है.
ईरान के मानवाधिकार संगठन HRNAA ने बताया कि शुक्रवार से अबतक इजरायली हमलों में 215 लोग मारे जा चुके हैं और करीब 700 लोग घायल हैं, इनमें ज्यादातर लोग नागरिक हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इनमें 50 से ज्यादा लोग मिलिट्री से जुड़े थे, हालांकि अभी ये शुरुआती आंकड़े ही हैं.
ईरान में ऑयल डिपो पर अटैक के बाद इजरायल के रक्षामंत्री कैट्ज ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा- 'तेहरान जल रहा है.' उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें भीषण आग लगी हुई दिखाई दे रही थी. फुटेज में शहर के ऊपर धुएं के घने गुबार दिखाई दे रहे हैं. इजरायल के दावे के बाद ईरान ने कहा कि अब हालात नियंत्रण में हैं.
ईरान से जंग के बीच इजरायल और मिस्र बॉर्डर पर सायरन बजने की आवाज सुनी गई है. टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, साउथ के एक छोटे शहर एजुज में सायरन बजा है. संभावना है कि ड्रोन घुसपैठ हो सकती है. ड्रोन घुसपैठ की आशंका के बीच रात में ईलाट क्षेत्र के साथ-साथ जॉर्डन घाटी क्षेत्र में भी कई सायरन बजाए गए.
ईरान की ओर सेंट्रल इजरायल में की गई बमबारी में एक और शख्स की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ईरान के हमलों में अब तक इजरायल के 5 लोगों की मौत हो चुकी है.
इजरायल के हमलों पर ईरान भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है. टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, ईरान ने करीब 50 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनसे बेन गुरियन एयरपोर्ट और तेल अवीव के पूर्वी इलाकों में विस्फोट हुए. IDF ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि इस वक्त लाखों इजरायली देश के तमाम शहरों और समुदायों में सायरन बजने की वजह से बचने के लिए शेल्टर्स की ओर भाग रहे हैं.
इजरायल और ईरान के बीच चल रही जंग में करीब 1600 भारतीय छात्र वहां फंसे हुए हैं. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मांग की है कि उन्हें तत्काल सुरक्षित वापस लाया जाए. उन्होंने X पर लिखा, 'ईरान में 1,595 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जिनमें तेहरान विश्वविद्यालय के 140 मेडिकल छात्र शामिल हैं. इसके अलावा, इराक में 183 भारतीय तीर्थयात्री फंसे हुए हैं. मैंने संयुक्त सचिव (पीएआई), श्री आनंद प्रकाश से संपर्क किया है और फंसे हुए लोगों का विवरण साझा किया है. उन्हें वहां से तत्काल निकालने की जरूरत है. मैं विदेश मंत्री एस जयशंकर और तेलंगाना के सीएम से अनुरोध करता हूं कि वे तेलंगाना में उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करें.'
ईरान की न्यूज एजेंसी Tasnim के मुताबिक, इजरायल ने तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय को निशाना बनाया है.
इजरायल ने देर रात मिसाइल अटैक में ईरान की राजधानी तेहरान में स्थित ऑयल डिपो को निशाना बनाया, जिसके बाद वहां भीषण आग लग गई और धुएं का गुबार आसमान में दिखाई दिया. बताया जा रहा इन ताजा हमलों में ईरान के 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मिडिल ईस्ट और यूक्रेन जंग पर बात की. ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर पोस्ट में लिखा, 'राष्ट्रपति पुतिन ने आज सुबह मुझे जन्मदिन की बधाई देने के लिए फोन किया, लेकिन उससे भी अहम बात यह है कि उन्होंने ईरान के बारे में बात की, एक ऐसा देश जिसे वे बहुत अच्छी तरह जानते हैं. हमने लंबी बातचीत की. हालांकि रूस-यूक्रेन के बारे में कम बात हुई.' दोनों नेताओं के बीच ये बातचीत करीब एक घंटे तक चली. मुझे लगता है कि इजरायल-ईरान के बीच युद्ध खत्म होना चाहिए. मैंने उन्हें समझाया कि उनका युद्ध भी खत्म होना चाहिए.
ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल उनके देश पर हमला करना जारी रखता है तो ईरान इस पर सख्त और मजबूत कार्रवाई करेगा. ईरानी राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, पेजेशकियन ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ फोन पर बातचीत में कहा, "ज़ायोनी आक्रामकता के जारी रहने पर ईरानी सशस्त्र बलों की ओर से ज्यादा सख्त और मजबूत प्रतिक्रिया दी जाएगी.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ''बहुत जल्द ही आप तेहरान के आसमान में इजरायली वायु सेना के फाइटर जेट देखेंगे. हम अयातुल्ला खामेनेई के शासन की हर जगह और हर टारगेट पर हमला करेंगे.''
इजरायली सेना ने शनिवार (14 जून,2025) को कहा कि वे ईरान में कई जगहों पर हमले कर रहे हैं. आईडीएफ की ओर से कहा गया कि इस्लामी गणतंत्र के सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाने का अभियान जारी है.
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने ईरान के विदेश मंत्री से बात कर शांति बनाए रखने का आग्रह किया. ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने कहा कि वे रात भर हुए हमलों से चिंतित हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "हमें तत्काल तनाव कम करना चाहिए और नागरिकों को और अधिक नुकसान होने से रोकना चाहिए." उन्होंने कहा कि नेतन्याहू के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत के बाद, मैंने शांति बनाए रखने का आग्रह करने के लिए ईरानी विदेश मंत्री अराघची से बात की.
ईरान की समाचार एजेंसियों ने पश्चिमी ईरान में एक सैन्य ठिकाने पर धमाके की जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के केरमानशाह में इमाम हसन बेस है, इस ईरानी सैन्य ठिकाने से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया है.
ईरान की ओर से इजरायल पर किए गए जवाबी हमले में आईडीएफ के 7 सैनिक घायल हुए है. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान की ओर से रात भर किए गए हमलों में इजरायली सेना के 7 सैनिक जख्मी हुए हैं.
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की ओर से किए गए ताजा हमलों में ईरान के तीन न्यूक्लियर साइंटिस्टों की मौत हो गई है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि इजरायल का मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अगले आदेश तक बंद रहेगा.
इजरायल के रक्षा मंत्री ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर उसने मिसाइलें दागना जारी रखा तो तेहरान जल जाएगा. रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने एक बयान जारी कर ईरान को नागरिकों पर हमले के खिलाफ चेतावनी दी. पैरामेडिक्स के अनुसार, ईरान की जवाबी कार्रवाई में तीन लोग मारे गए हैं, जबकि दर्जनों लोग घायल बताए गए हैं. ईरान के जवाब हमले के बाद दोनों पक्षों की ओर से कहा गया है कि वे रुकेंगे नहीं. इजरायल कैट्ज ने कहा कि ईरानी तानाशाह ईरान के नागरिकों को बंधक बना रहा है.
ईरान और इजरायल के बढ़ते संघर्ष के बीच इराक ने अपना एयर स्पेस बंद रखने का ही फैसला लिया है. इराकी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि दोपहर एक बजे तक एयर स्पेस बंद रहेगा.
इजरायल के ईरान पर हमले पर जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा है कि ईरान के परमाणु स्थलों और रिहायशी इलाकों पर इजरायल का हमला संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है. अमेरिका के समर्थन से इजरायलजिस जिस तरह की खुली आक्रामकता कर रहा है, वो पूरे क्षेत्र को युद्ध की आग में झोंक सकता है. अमेरिका और इजरायल हर उस मुस्लिम देश को निशाना बना रहे हैं जो रक्षात्मक क्षमताएं हासिल करके अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश कर रहे हैं. एक तरफ अमेरिका गाजा में नरसंहार करने वाले अत्याचारी और क़ाबिज़ इजरायल का साथ दे रहा है तो दूसरी तरफ ईरान पर हमले में भी इजरायल का पूरा साथ दे रहा है. ऐसे में मुस्लिम देशों और न्यायप्रिय दुनिया को एकजुट होना चाहिए.
ईरान ने इजरायल के न्यूक्लियर साइट्स पर किए अटैक के दावों की पुष्टि कर दी है. ईरान की न्यूज एजेंसी IRNA के मुताबिक, हमलों में फोर्डो परमाणु संयत्र को 'सीमित नुकसान' पहुंचा है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है, 'हमने पहले ही उपकरण और सामग्री का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बाहर निकाल लिया था, और कोई व्यापक क्षति नहीं हुई और कोई संदूषण संबंधी चिंता नहीं है.'
ईरान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ये हमले जारी रहेंगे और संघर्ष अमेरिकी ठिकानों तक फैल जाएगा. ईरान की FARS समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इज़राइल पर हमले जारी रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि आने वाले दिनों में संघर्ष क्षेत्र में अमेरिकी ठिकानों तक फैल जाएगा. अधिकारी का नाम न बताते हुए रिपोर्ट में कहा गया, 'यह टकराव कल रात की सीमित कार्रवाइयों के साथ समाप्त नहीं होगा और ईरान के हमले जारी रहेंगे.'
इजरायल ने ईरान के मेहराबाद एयरपोर्ट पर सुबह-सुबह हमला किया था. ईरान की समाचार एजेंसी IRNA के मुताबिक, मिसाइल अटैक की वजह से कई धमाके हुए, लेकिन किसी रनवे, बिल्डिंग या कोई और सुविधा पर इसका असर नहीं पड़ा. ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया.
इजरायली वायुसेना प्रमुख मेजर जनरल टोमर बार ने कहा है कि शुक्रवार (13 जून, 2025) की रात इजरायल के दर्जनों लड़ाकू विमान तेहरान के ऊपर से गुजरे और सैकड़ों अहम ठिकानों पर हमले किए. उन्होंने बताया कि इन हमलों में ईरान की एयर डिफेंस सिस्टम और दूसरे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. टोमर बार ने कहा कि हमने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया है. यह हमला पूरी तैयारी और सटीकता के साथ किया गया." उन्होंने यह भी कहा कि इजरायली वायुसेना आने वाले समय में भी हर मोर्चे पर कार्रवाई जारी रखेगी.
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के साथ हालात को देखते हुए इजरायली सेना (IDF) ने उत्तरी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है. सेना ने 146वीं रिजर्व डिवीजन और 'आयरन फिस्ट' और 'एत्ज़ियोनी' ब्रिगेड को तैनात किया है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. इसके अलावा कई और रिजर्व बटालियन को लेबनान और सीरिया की सीमाओं पर भेजा गया है. सेना ने कहा कि यह कदम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उठाया गया है.
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, डेड सी और दक्षिणी वेस्ट बैंक क्षेत्र में सायरन बजने के बाद इजरायली सेना (IDF) ने जानकारी दी है कि ईरान से इजरायल की ओर भेजे गए कई ड्रोन को वायुसेना ने सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर गिरा दिया है. सेना के मुताबिक, यह ड्रोन हमले की कोशिश थी जिसे समय रहते रोक दिया गया.
मिडिल ईस्ट इस वक्त गंभीर उथल-पुथल से गुजर रहा है. इजरायल और ईरान के बीच बढ़ती जंग की स्थिति ने पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना दिया है. दोनों देश अब युद्ध के कगार पर हैं. इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दोबारा चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अभी भी देर नहीं हुई है, ईरान को परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत की टेबल पर लौट आना चाहिए. ट्रंप ने इजरायल द्वारा ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर किए गए हमलों को "सटीक और सफल" बताया. उन्होंने कहा, "हमें पहले से इस कार्रवाई की जानकारी थी. मैंने ईरान को शर्म और बर्बादी से बचाने की पूरी कोशिश की, क्योंकि मैं उनके साथ एक समझौता करना चाहता था."
इजरायली सेना (IDF) ने बताया है कि वह ईरान में हवाई हमले लगातार कर रही है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IDF ने टेलीग्राम पर कहा, "हमारी वायुसेना ईरान में मौजूद खतरों को खत्म करने के लिए हमले जारी रखे हुए है." इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया जिसमें हवाई हमलों के दृश्य दिख रहे हैं. यह हमला 24 घंटे पहले शुरू हुआ था, जिसमें IDF के मुताबिक ईरान के तीन सैन्य कमांडरों की मौत हो गई थी. इसके जवाब में ईरान ने शनिवार सुबह तक इजरायल पर मिसाइलें दागीं. हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं.
ईरान इंटरनेशनल के मुताबिक, ईरानी सेना ने देश की सीमा के पास सलमास क्षेत्र में घुसे इजरायली ड्रोन को इंटरसेप्ट कर गिरा दिया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि ये ड्रोन जासूसी और निगरानी कर रहे थे, लेकिन ईरानी सैन्य इकाइयों ने उन्हें समय रहते पहचान कर नष्ट कर दिया.
ईरान इंटरनेशनल के मुताबिक, जॉर्डन की सिविल एविएशन रेगुलेटरी कमीशन ने शनिवार सुबह 7:30 बजे (स्थानीय समय) देश का एयरस्पेस दोबारा खोलने की घोषणा की है. ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए एहतियातन इसे अस्थायी रूप से बंद किया गया था.
ईरान में अरावा क्षेत्र, खासकर लोटान इलाके के आसपास सुरक्षा एजेंसियों ने कई अलर्ट जारी किए हैं. इन अलर्ट्स के तहत लोगों से सावधानी बरतने और संभावित खतरे के मद्देनजर तैयार रहने को कहा गया है. हालात पर निगरानी रखी जा रही है.
भारत में ईरान के दूतावास ने एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया है कि ईरान की एयर डिफेंस सिस्टम ज़ायनिस्ट शासन (इज़रायल) के एक F-35 फाइटर जेट को मार गिराया है. एक्स पोस्ट पर एक तस्वीर भी शेयर की गई है. वहीं, तस्नीम न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गिराए गए विमानों में से एक की महिला पायलट को हिरासत में लिया गया है.
ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव ने पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा दिया है. दोनों तरफ से लगातार हमले हो रहे हैं. इसी बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन राइजिंग लॉयन को लेकर बड़ा बयान दिया है. नेतन्याहू ने कहा, "ये तो सिर्फ शुरुआत है, अभी और तबाही बाकी है. ईरान को बख्शा नहीं जाएगा. हमारा मकसद इजरायल के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे को जड़ से खत्म करना है. यह ऑपरेशन तब तक चलेगा, जब तक यह खतरा पूरी तरह मिट नहीं जाता."
द टाइम्स ऑफ इजरायल के पत्रकार ने ईरान एक वीडियो शेयर किया है. पत्रकार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मध्य इजरायल में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल गिरने की घटना का वीडियो सामने आया है. मेडिकल टीमों ने बताया है कि वे कम से कम 10 घायलों का इलाज कर रही हैं."
मध्य इजरायल में हुए ईरानी मिसाइल हमले में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायली मीडिया और AP की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में 19 लोग घायल भी हुए हैं.
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इजरायली सेना ने एक बयान में कहा है कि उसके हमले अभी भी जारी हैं. ईरान के परमाणु ठिकानों और सैन्य नेतृत्व को निशाना बनाए जाने की शुरुआत हुए 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन सैन्य कार्रवाई अभी थमी नहीं है.
ईरान की ओर से जारी जवाबी हमलों को देखते हुए इजरायल ने सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया है. कई शहरों में वॉर सायरन बजाए गए हैं, जिससे लोगों को सुरक्षित ठिकानों में जाने की चेतावनी दी गई है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मगन डेविड एडोम इमरजेंसी सेवा ने बताया कि ईरान के मिसाइल हमले में मध्य इजरायल में 21 लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर है. साथ ही एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें टूटे हुए घर और कार दिखाई दे रही हैं. हालांकि, उन्होंने जगह का नाम नहीं बताया.
ईरान ने अमेरिका समेत अन्य देशों को चेतावनी दी है. ईरान का कहना है कि जो भी देश इजरायल के साथ खड़ा है, वो हमारे टारगेट पर है. हम इजरायल पर नरमी नहीं बरतेंगे. इजरायल को माकूल जवाब दिया जाएगा और जो भी देश इजरायल के समर्थन में खड़े हैं, वो भी हमारे टारगेट पर हैं. ईरान की ये चेतावनी सीधे तौर पर अमेरिका को है.
मध्य इजरायल में ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल गिरने से कई लोग घायल हो गए और कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. आपातकालीन सेवा मगन डेविड एडोम ने बताया कि उनके मेडिकल स्टाफ ने 10 लोगों का इलाज किया है, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत फू कांग ने कहा है कि इजरायल ने ईरान की जमीन, सुरक्षा और सीमा का उल्लंघन किया है. उन्होंने इजरायल से अपील की कि वह अपनी खतरनाक सैन्य कार्रवाइयों को तुरंत रोके. चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिनहुआ के मुताबिक, फू कांग ने यह भी कहा कि चीन को इजरायल की कार्रवाइयों से बढ़ने वाले तनाव और नुकसानों की गहरी चिंता है. चीन नहीं चाहता कि यह टकराव और फैले.
IRGC (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) के कमांडर मेजर जनरल अहमद वाहिदी ने अब तक किए गए हमलों को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ईरान ने इजरायल के जिन अहम सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, उनमें नेवातिम एयरबेस, F-35, F-16 और F-15 लड़ाकू विमान, भारी ईंधन टैंकर, कमांड और कंट्रोल सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सेंटर, रक्षा मंत्रालय और सैन्य उद्योग से जुड़े केंद्र शामिल हैं.
शुक्रवार (13 जून, 2025) की रात इजरायल और ईरान के बीच फिर से तनाव बढ़ गया और दोनों देशों ने एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागीं. इसी बीच स्थानीय मीडिया के एक वीडियो में दिखा कि तेहरान के मोनिरिएह इलाके में एयर डिफेंस सिस्टम तेजी से एक्टिव हुआ. यह इलाका ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के घर और राष्ट्रपति कार्यालय के पास है.
इजरायली सेना ने पुष्टि कि है कि ईरान ने दोबारा इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं. उत्तरी इजरायल और गोलन हाइट्स में सायरन बजने लगे हैं और लोगों से कहा गया है कि वे जल्दी से सुरक्षित ठिकानों में चले जाएं.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली पुलिस की प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि शुक्रवार रात ईरान के मिसाइल अटैक में तेल अवीव के पास रमात गन इलाके में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
ईरान इंटरनेशनल न्यूज़ साइट के अनुसार, मध्य ईरान के इस्फहान शहर में इजरायली हवाई हमलों को रोकने के लिए ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव हो गया है. साइट ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें इस्फहान के ऊपर ईरानी वायु रक्षा प्रणाली को काम करते हुए देखा जा सकता है.
ईरान पर इजरायल के हमले की खबर सामने आते ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी गई. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत में शुरुआती दौर में 10% से अधिक की बढ़ोतरी हुई, हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. ब्रेंट क्रूड फिलहाल लगभग 75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जो गुरुवार के बंद भाव से करीब 5% ज्यादा है.
इजरायली सेना (IDF) ने शुक्रवार को बताया कि उसने ईरान के दो एयरफोर्स बेसों पर हमला किया, जो मिसाइल और ड्रोन हमलों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे. IDF के अनुसार, पश्चिमी ईरान में हमदान एयरबेस को टारगेट किया गया, जबकि उत्तर-पश्चिम में स्थित तबरीज एयरबेस, जो सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों का लॉन्च पैड था, उसे पूरी तरह तबाह कर दिया गया. सेना ने यह भी दावा किया कि इस हमले में ईरान के दर्जनों ड्रोन और मिसाइल लॉन्चर भी नष्ट कर दिए गए.
ईरान और इजरायल में बढ़ते तनाव के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरानी जनता को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि "हमारी लड़ाई ईरान की इस्लामिक सत्ता से है, जो अपने ही लोगों को दबा रही है." पीएम ने ईरानी लोगों से अपील की कि वे इस शासन के खिलाफ आवाज उठाएं और आजादी की ओर कदम बढ़ाएं. उन्होंने यह भी कहा, "हम ईरान के लोगों के साथ खड़े हैं."
ईरान की सरकारी मीडिया के मुताबिक, देश का हवाई क्षेत्र शनिवार दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा. यह जानकारी नागरिक उड्डयन विभाग ने दी है.
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत आमिर सईद इरावानी ने बताया है कि इजरायली हमलों में अब तक 78 लोग मारे गए और 320 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमले ईरान के सैन्य अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों पर किए गए थे, लेकिन मारे गए लोगों में ज्यादातर आम नागरिक, महिलाएं और बच्चे थे. ईरानी राजदूत ने इन हमलों को क्रूर और आपराधिक बताया है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इजरायल और ईरान से अपील की है कि दोनों देश जल्द से जल्द तनाव को रोकें. उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा, “अब बहुत हुआ. इसे यहीं रोकना होगा. शांति और कूटनीति को आगे लाना चाहिए.”
इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान की सेना की एयर डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि उन्होंने दो इजरायली F-35 लड़ाकू विमानों और बड़ी संख्या में उनके छोटे ड्रोन (माइक्रो एयर व्हीकल्स) को सफलतापूर्वक मार गिराया है. हालांकि, पायलटों का क्या हुआ, यह फिलहाल साफ नहीं है और इसकी जांच चल रही है.
एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने CNN से बातचीत के दौरान चेतावनी दी है कि अगर कोई भी देश इजरायल की रक्षा करने की कोशिश करेगा तो ईरान उसके सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाएगा. उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत ईरान को जवाब देने का पूरा अधिकार है. जो भी देश इजरायल का साथ देगा, उसके क्षेत्रीय ठिकाने हमारे नए लक्ष्य बन जाएंगे.”
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ईरान की राजधानी तेहरान के लोगों का कहना है कि उनके ऊपर आसमान में लगातार ड्रोन की आवाजें सुनाई दे रही हैं. मिर्दामाद इलाके की रहने वाली एक महिला ने इसकी जानकारी दी है.
ईरान की राजधानी तेहरान में कुछ देर पहले धमाकों की आवाजें सुनी गईं हैं. इसके बाद तस्नीम न्यूज एजेंसी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें मेहराबाद एयरपोर्ट पर आग और आसमान में धुआं उठता दिख रहा है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इजरायली सेना के प्रवक्ता अविचाय अदराई (Avichay Adraee) ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने ईरान और उसके साथियों को 'बौना' कहकर तंज कसा है. उन्होंने लिखा, "तुम्हारी मिसाइलों के बावजूद इसराइल जिंदा है.”
यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयन (Ursula von der Leyen) ने इजरायल के राष्ट्रपति से बात की और कहा कि इजरायल को अपनी और अपने लोगों की सुरक्षा का हक है. उन्होंने कहा कि इलाके में शांति बनाए रखना जरूरी है. उन्होंने सभी पक्षों से संयम रखने और हालात को शांत करने की कोशिश करने की अपील की.
ईरान ऑब्जर्वर नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि इजरायल के तेल अवीव में मिसाइल गिरने से जोरदार धमाके और झटके महसूस हुए हैं. बता दें कि ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है.
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने कहा कि इजरायल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए लंबे समय तक शांति से कूटनीति का रास्ता अपनाया. उन्होंने कहा, “हमने कूटनीति पर भरोसा किया, लेकिन ईरान ने या तो झूठे वादे किए या जरूरी शर्तें नहीं मानी.”
मोसाद से जुड़ी एक सोशल मीडिया पोस्ट में बड़ा दावा किया गया है. पोस्ट में लिखा है, 'हम लौट आए हैं. अब हम ईरान के महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमला कर रहे हैं." बता दें कि यह बयान ऐसे समय में आया है जब ईरान और इजरायल के बीच तनाव अपने चरम पर है और दोनों देशों के बीच मिसाइल हमले जारी हैं.
इजरायली सेना ने बयान जारी कर बताया है कि बीते कुछ घंटों में ईरान ने इजरायल पर दर्जनों मिसाइलें दागीं हैं. सेना के मुताबिक, कुछ मिसाइलों को बीच रास्ते में ही रोक लिया गया, लेकिन कुछ मिसाइलें ठिकानों पर गिरी हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जहां-जहां मिसाइलें गिरी हैं, वहां राहत और बचाव टीमों को भेजा गया है.
हिब्रू मीडिया के मुताबिक, ईरान के ताजा मिसाइल हमले में इजरायल के 5 लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक को हल्की चोट लगी है.
हिब्रू मीडिया के मुताबिक, आज रात ईरान के मिसाइल हमले में एक इजरायली महिला की जान चली गई. बताया गया है कि वह महिला हमले में बुरी तरह घायल हो गई थी और बाद में उसकी मौत हो गई.
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, इजरायल के हमलों में शामिल है और उसे इसके नतीजों की जिम्मेदारी लेनी होगी.
ईरान की तीसरी मिसाइल अटैक के बाद इजरायली सेना (IDF) के होम फ्रंट कमांड ने कहा है कि अब लोग बम शेल्टर से बाहर आ सकते हैं. हालांकि, उन्हें शेल्टर के पास ही रहने और अलर्ट रहने की सलाह दी गई है, जब तक कि नए निर्देश न मिलें.
ईरान के मिसाइल हमले में इजरायल के तेल अवीव के आसपास कई धमाके हुए हैं, लेकिन अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- विश्व
- Iran Israel War Highlights: 'कई दिन नहीं, कई हफ्ते', ईरान-इजरायल जंग के बीच बड़ा खुलासा; नेतन्याहू की तैयारी से खामेनेई की बढ़ जाएगी टेंशन