Iran-Israel War LIVE: इजरायल का ट्रिपल अटैक, निशाने पर ईरान के सैन्य ठिकाने, गाजा में 53 की मौत, लेबनान ने कहा- हमारे 19 नागरिकों की गई जान

Iran Israel War Live: इजरायल ने शनिवार (26 अक्टूबर) को ईरान पर हमला किया. ईरान ने इसी महीने एक अक्टूबर को इजरायल पर सैकड़ों मिसाइल दागी थीं. IDF के बयान के मुताबिक ईरान पर हमला खत्म हो चुका है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 28 Oct 2024 07:54 AM

बैकग्राउंड

Iran Israel War LIVE: इजरायल और ईरान में तनातनी शनिवार (26 अक्टूबर, 2024) को तब और बढ़ गई, जब इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने ईरान में कई सैन्य ठिकानों पर 'सटीक और...More

Iran-Israel War LIVE: हिजबुल्लाह का दावा- इजरायल पर फिर किया रॉकेट से हमला

हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर रॉकेट हमलों का दावा किया है. लेबनानी सशस्त्र समूह ने सोमवार सुबह कहा कि उसने उत्तरी इजरायल में मनारा और मार्गालियट की बस्तियों के बीच इजरायली सैनिकों को निशाना बनाते हुए उनकी एक मीटिंग पर रॉकेट दागे. इससे पहले हिजबुल्लाह ने इजरायली ठिकानों पर 29 रॉकेट और ड्रोन हमलों का दावा किया था.