Israel Hamas War Live: इजरायली सैनिकों ने रात भर गाजा में दर्जनों हमास के लड़ाकों को किया ढेर, IDF के प्रवक्ता का दावा

Israel Hamas War Live: हमास इजरायल जंग में अब तक दोनों पक्षों के मिलाकर मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है. बीते 7 अक्टूबर से गाजा में इजरायली हमलों में 8,796 फिलिस्तीनी मारे गए हैं

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 02 Nov 2023 02:36 PM

बैकग्राउंड

Israel Hamas War Live Updates: इजरायल हमास युद्ध अपने 26 वें दिन में प्रवेश कर चुका है, मतलब 1 महीना पूरा होने में मात्र 5 दिन का समय और बाकी...More

एंजेलिना जोली ने की इजरायल की आलोचना

अमेरिकी अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने  गाजा पट्टी पर जानबूझकर बमबारी करने के लिए इजरायल की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि गाजा लगभग दो दशकों से एक खुली जेल रही है और तेजी से एक कब्र बनती जा रही है. मरने वालों में 40 फीसदी मासूम बच्चे हैं. पूरे परिवारों की हत्या की जा रही है. UNHCR की पूर्व विशेष दूत जोली ने बुधवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इजरायल की आलोचना की.