Israel Hamas War Live: इजरायली सेना को मिली बड़ी सफलता, इस्लामिक जिहाद जेनिन ब्रिगेड के संस्थापक वियाम हानून को मार गिराया
Israel Hamas War Conflict Live: गाजा में चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि रविवार तक ईरान समर्थित हमास समूह के खिलाफ इजरायल के अभियान में 3,324 नाबालिगों सहित 8,005 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.
बैकग्राउंड
Israel Hamas War Live Update: इजरायली सेना (Israel) हमास (Hamas) के खिलाफ हमला करने में किसी तरह की चूक नहीं कर रही है. वो लगातार हमास के ठिकानों पर हवाई...More
इजरायली सैन्य पुलिस ने सोमवार को एक IDF सैनिक को गिरफ्तार किया, जिस पर शनिवार को नब्लस के क्षेत्र में जैतून की कटाई कर रहे एक फिलिस्तीनी व्यक्ति को गोली मारने का शक था. IDF सैनिक पर 40 वर्षीय व्यक्ति बिलाल सलाह के सीने में गोली मारने का शक है
इजरायली पुलिस अधिकारी पर येरूशलम में चाकू से हमला किया गया था, जिसके बाद लिस अधिकारी की हालत गंभीर है.
IDF के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि इजरायली सेना गाजा पट्टी के भीतर जमीनी आक्रमण कर रही है, जो आने वाले समय में तेज होती जाएंगी.
पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने द हिंदू में एक कॉलम लिखा. इस कॉलम में सोनिया गांधी ने इजरायल में संघर्ष विराम के लिए संयुक्त राष्ट्र में हुए मतदान में भारत के अनुपस्थित रहने पर भारत की निंदा की और कहा कि इजरायल और फिलिस्तीन के मुद्दे पर कांग्रेस का रुख वर्षों से एक जैसा रहा है.
गाजा में अपहृत शनि लौक के परिवार ने बताया है कि उसकी बेटी का शव मिल गया है. शनि लौक की मां रिकार्डा ने एक जर्मन मीडिया बयान में पुष्टि की कि उन्हें अपनी बेटी की मौत की खबर मिली है. शनि जो 22 साल की थी, जिसने इजरायल के रीम में आउटडोर पार्टी में भाग लिया था. उसी वक्त 7 अक्टूबर को हमास के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी में उसका अपहरण कर लिया था. आपको बता दें कि शनि लौक की ही बॉडी को हमास के लड़ाकों ने नंगा कर खुले ट्रक में घुमाया था.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का कहना है कि वाशिंगटन का इजरायल या गाजा में सेना भेजने का कोई इरादा नहीं है. हैरिस ने CBS को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि इजरायल या गाजा में लड़ाकू सैनिकों को भेजने का हमारा बिल्कुल कोई इरादा नहीं है न ही हमारी कोई योजना है. उन्होंने अमेरिका के रुख को दोहराते हुए नागरिकों की सुरक्षा का भी आह्वान किया और कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है.
वेस्ट बैंक के कब्जे वाले शहर सिलवाड में स्थानीय लोग और इजरायली सुरक्षा बलों के बीच टकराव की सूचना मिली है. अल जज़ीरा की तरफ से पुष्टि की गई वीडियो में रामल्लाह के उत्तर-पूर्व में स्थित शहर में टकराव को दिखाया गया है. वीडियो में इजरायली हवाई हमले भी दिखाए गए हैं
फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट ने एक वीडियो जारी कर गाजा के ताल अल-हवा क्षेत्र में स्थित अल-कुद्स अस्पताल के पास इजरायली हवाई हमले को दिखाया है. इजराइल की तरफ से संभावित हमले से पहले रविवार को अल-कुद्स अस्पताल को खाली करने का आदेश दिया गया था. इसके बाद मरीज, विस्थापित लोग और स्वास्थ्य कार्यकर्ता अस्पताल पर संभावित हमले को लेकर चिंतित हैं.
हमास के साथ लड़ाई शुरू होने के बाद से अब तक कुल 1,135 मारे गए इजरायलियों की पहचान की जा चुकी है. इसमें से 715 को दफनाया गया है. पुलिस ने जानकारी दी की युद्ध में मारे गए 823 नागरिकों की अब तक पहचान की जा चुकी है. वहीं IDF ने लड़ाई के दौरान मारे गए 312 सैनिकों के नामों का खुलासा करने की अनुमति दी है.
गाजा से इजरायल की ओर सोमवार सुबह एक रॉकेट लॉन्च किया गया, जो दक्षिणी इजरायली शहर नेटिवोट की एक इमारत के एक अपार्टमेंट पर जा गिरा. हालांकि, हमले के समय अपार्टमेंट में कोई भी लोग मौजूद नहीं थे. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन अपार्टमेंट और उसके भीतर की संपत्ति को भारी क्षति हुई.
टाइम्स ऑफ इजरायल ने फिलिस्तीनी WAFA समाचार साइट का हवाला देते हुए जानकारी दी कि इस्लामिक जिहाद शाखा जेनिन ब्रिगेड के संस्थापक वियाम हानून को वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में इजरायली छापेमारी के दौरान मौत मार दिया गया. इसके अलावा दो अन्य की भी मौत हो गई.
IDF प्रवक्ता ने अपने तरफ से जारी एक रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी है कि इजरायली बलों ने रात भर में गाजा पट्टी में दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया. पिछले 24 घंटों में इजरायली फोर्स ने गाजा पट्टी में लगभग हमास के ठिकानों पर हमला किया, जिसमें वेपन स्टोरेज और एंटी टैंक चौकियां शामिल थी.
इजरायल और हमास के युद्ध ने आर्थिक क्षेत्र में सबसे ज्यादा चोट मारी है. हाल ही में बैंक ऑफ इजरायल ने विकास पूर्वानुमान में कटौती की है, जबकि विश्व बैंक ने चेतावनी दी है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था बेहद खतरनाक तरीके से बर्बाद हो सकती है. आपको बता दे कि इजरायल $500 बिलियन की अर्थव्यवस्था के साथ मिडिल ईस्ट में सबसे विकसित देश में से एक है. इन सबके बीच गाजा के अर्थव्यवस्था पर युद्ध का सबसे ज्यादा असर पड़ा है. गाजा और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हालात बहुत खराब हैं.
गाजा शहर में घरों पर इजरायली हवाई हमलों में कई लोग मारे गए. इस दौरान जेरूसलम अस्पताल के पास पांच इमारतें नष्ट हो गईं हैं. इस दौरान लगभग 12 हजार लोग जेरूसलम अस्पताल में शरण लिए हुए हैं. वहीं मेघाज़ी शरणार्थी शिविर के पूर्व में इजरायली सेना और हमास के बीच भारी लड़ाई हो रही है, जिसके वजह से अल-ज़वायदा शहर और मेघाज़ी पर इज़रायली हवाई हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए है.
इजरायली हवाई हमलों ने दारा में सीरियाई सेना की दो चौकियों को निशाना बनाया है. इस बात की जानकारी रॉयटर्स ने सीरिया में स्थानीय मीडिया के हवाले से दी है. उन्होंने कहा कि इस हमले में कुछ नुकसान भी हुआ है.
रूस के दागिस्तान हवाई अड्डे पर फिलिस्तीनी समर्थक यहूदियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने ले लिए रनवे पर पहुंच गए थे. इस पर रूसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 60 फिलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है.स्थानीय कानून प्रवर्तन रिपोर्टों के अनुसार हिंसा में नौ पुलिस अधिकारी घायल हो गए, जिसमें कहा गया कि कुल 150 प्रदर्शनकारियों की पहचान की गई है.
इजरायली सुरक्षा बलों ने जानकारी दी कि उन्होंने रविवार (29 अक्टूबर) को हमास के 600 ठिकानों को निशाना बनाया. इससे पहले इजरायली सेना से बीते शनिवार को हमास के 450 ठिकानों पर हमला किया था.
दक्षिणी लेबनान में स्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने घोषणा की है कि उसने एक इजरायली ड्रोन को मार गिराया है. हाल की लड़ाई के दौरान हिजबुल्लाह ने पहली बार ऐसा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हमने रविवार (29 अक्टूबर) को ड्रोन को इजरायली सीमा से लगभग 5 किमी दूर खियाम के ऊपर गिरा दिया.
भारतीय-अमेरिकी मूल के डॉ. भरत बराई को यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ निरंतर समर्थन देने और भारत, अमेरिका और इज़रायल के बीच संबंधों को मजबूत करने के उनकी कोशिशों के लिए एक प्रभावशाली यहूदी समूह ने सम्मानित किया है. स्टैंडविथयूएस के कैंपस चैम्पियनशिप गाला में रविवार को डॉ. बराई को पुरस्कार दिया गया. उन्होंने कहा कि दुनिया भर के हिंदुओं के साथ-साथ अधिकांश सभ्य समाज के लोगों ने हमास की क्रूर बर्बर कार्यो की निंदा की है.
फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में इज़रायली सेना के साथ संघर्ष में चार फ़िलिस्तीनी मारे गए.
ऑस्ट्रेलिया के 7 पूर्व प्रधानमंत्रियों में से 6 ने देश में रहने वाले यहूदी और फिलिस्तीनी समुदाय के लोगों से एकजुटता व्यक्त करना का आग्रह किया.
इजरायली अखबार हारेत्ज़ ने बताया है कि अमेरिकी विदेश विभाग के एक आंतरिक दस्तावेज़ में गाजा में हजारों लोग नमकीन और दूषित पानी पीने को मजबूर है. अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक गाजा में लगभग 52,000 गर्भवती महिलाओं और छह महीने से कम उम्र के 30,000 से अधिक बच्चे दूषित पानी पीने को मजबूर है.
गाजा सरकार के अनुसार 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद गाजा में चल रहे इजरायली हवाई हमलों में 47 मस्जिदों और 7 चर्च बर्बाद हो गए हैं. गाजा के मीडिया कार्यालय ने कहा कि पिछले तीन हफ्तों में 203 स्कूल और 80 सरकारी कार्यालय भी नष्ट हो गए. अल जज़ीरा अरबी ने कार्यालय के निदेशक सलामा मारौफ़ के हवाले से कहा कि भारी बमबारी के कारण 220,000 घर क्षतिग्रस्त हो गए है और 32,000 इमारतें पूरी तरह से नष्ट हो गईं.
इजरायल में टैंक पलटने से इजरायली सैनिक की मौत हो गई है. इस घटना में दो अन्य सैनिक बुरी तरह से घायल भी हो गए है.
फ़िलिस्तीनी रिपोर्टों के अनुसार सोमवार सुबह वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में IDF सैनिकों के प्रवेश के बाद दो फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने जानकारी दी कि गाजा में उनके सहयोगी अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने रविवार को फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए काम करने वाले 59 लोगों की मौत पर एक शोक सभा आयोजित की गई. गुटेरेस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि अपने पूरे संयुक्त राष्ट्र परिवार के साथ अपने कई सहयोगियों को खोने का दुख मनाता हूं.
AP की रिपोर्ट के अनुसार इज़रायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से सबसे बड़े सहायता काफिले में लगभग 36 ट्रक रविवार को गाजा में दाखिल हुए.
AP की रिपोर्ट के अनुसार इज़रायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से सबसे बड़े सहायता काफिले में लगभग तीन दर्जन ट्रक रविवार को गाजा में दाखिल हुए.
ह्यूमन राइट्स वॉच के पूर्व कार्यकारी निदेशक केनेथ रोथ ने चेतावनी दी है कि इजरायल मानवीय कानूनों और जुड़ाव के नियमों का उल्लंघन कर सकता है और अगर वह गाजा के अल-कुद्स अस्पताल को निशाना बनाने की धमकी देता है तो उस पर युद्ध अपराध का आरोप लगाया जा सकता है. रोथ ने अल जज़ीरा को बताया कि जब आपके पास अस्पताल में 14,000 लोग हैं, जिनमें से कई गंभीर परिस्थितियों में हैं जहां उन्हें स्थानांतरित नहीं किया जा सकता है तो निकासी आदेश सही नहीं है.
अमेरिका के विशेष दूत ने रूस के दागेस्तान हवाई अड्डे पर इजरायल से आने वाली उड़ान को निशाना बनाकर किए गए विरोध प्रदर्शन की निंदा की है. रविवार को विरोध प्रदर्शन के बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में डेबोरा लिपस्टैड ने रूसी अधिकारियों से इजरायलियों और यहूदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया. लिपस्टैड ने कहा कि अमेरिका इजरायल और पूरे यहूदी समुदाय के साथ खड़ा है क्योंकि हम दुनिया भर में यहूदी विरोधी भावना में वृद्धि देख रहे हैं. यहूदियों को निशाना बनाने या कहीं भी यहूदी विरोधी उकसावे में शामिल होने का कोई बहाना नहीं है.
वाशिंगटन पोस्ट अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने गाजा पट्टी में दूरसंचार बहाल करने के लिए इज़रायल पर दबाव डाला. एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दी कि अमेरिका ने इजरायल को साफ तौर पर इंटरनेट और मोबाईल सेवा से जुड़े काम को वापस चालू करने का दबाव डाला.
आईडीएफ प्रवक्ता ने जानकारी दी कि हमास ने लगभग 240 लोगों को बंधक बना कर रखा है, जिसमें से 40 लोग अभी भी लापता है.
अमेरिका गाजा की नागरिक आबादी को मानवीय सहायता पहुंचाने के प्रयासों में भूमिका निभाने के लिए मिस्र की सराहना की है. व्हाइट हाउस के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी सराहना व्यक्त करने के लिए मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से बात की.
US ने इजरायल को चेतावनी दी है कि उसे हमास लड़ाकों और नागरिकों के बीच अंतर करके निर्दोष गाजा निवासियों की रक्षा करनी चाहिए. एक फोन कॉल के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा कि हालांकि तेल अवीव को अपनी रक्षा करने का अधिकार है, लेकिन उसे अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के अनुरूप ऐसा करना चाहिए जो नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है.
रूस का कहना है कि फ़िलिस्तीन समर्थकों की भीड़ ने देश के दागेस्तान में स्थित माखचकाला हवाई अड्डे पर धावा बोल दिया था, हालांकि, बाद में भीड़ को हटा दिया गया है. उन्होंने इजरायल से रूस आने वाली फ्लाइट पर हमला करने के लिए एयरपोर्ट के रनवे को जाम कर दिया था.
इजरायल हमास युद्ध के बीच जॉर्डन ने जानकारी दी कि उसने अमेरिका से अपनी सीमा की रक्षा में सहायता के लिए अपनी पैट्रियट मिसाइल सिस्टम तैनात करने के लिए कहा है क्योंकि क्षेत्रीय तनाव लगातार बढ़ रहा है.
इजरायली सेना और हमास के लड़ाकों के बीज उत्तरी गाजा में भिड़ंत हुई है. इजरायली सेना ने अपनी तरफ से की जा रहे जमीनी आक्रमण को युद्ध का दूसरा चरण बताया है.
उत्तरी गाजा के अल-सफतावी क्षेत्र में इजरायली बलों की ओर से जौमा परिवार के घर पर लगातार दो हवाई हमले किए. इस हमले के बाद कम से कम 16 लोग मारे जाने की खबर है.
इजरायल लगातार गाजा पर बमबारी कर रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ा है. सेव द चिल्ड्रेन के आंकड़ों से पता चलता है कि 7 अक्टूबर के हमले के बाद से अब तक 3,195 बच्चों की मौत हो गई है. ये संख्या 2019 के बाद से सालाना दुनिया भर में संघर्षों में मारे गए बच्चों की कुल संख्या से अधिक है. हालांकि, ये संख्या अधिक होने की आशंका है. अभी भी 1000 बच्चों के लापता होने की खबर है.
इजरायली सुरक्षा सेना (IDF) ने दक्षिणी सीरिया में ठिकानों पर हमला किया है.
उत्तरी गाजा में इजरायल और हमास के बीच लड़ाई जारी है. इजरायली सेना आसमान को रोशन करने के लिए आग की लपटों का इस्तेमाल कर रहा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्येयियस ने एक्स पर युद्ध विराम और शांति के लिए विनम्र अपील की है. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में इथियोपिया के टाइग्रे के रहने वाले टेड्रोस ने बचपन में युद्ध के आसपास बड़े होने के अपने अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि युद्ध के साये में फंसे एक बच्चे के रूप में, मैं इसकी गंध, आवाज़ और तस्वीरों को गहराई से जानता था. मैं उन लोगों के साथ गहरी सहानुभूति रखता हूं जो अब संघर्ष के बीच में फंस गए हैं, मैं उनके दर्द को ऐसे महसूस कर रहा हूं जैसे कि यह मेरा दर्द हो.
- हिंदी न्यूज़
- न्यूज़
- विश्व
- Israel Hamas War Live: इजरायली सेना को मिली बड़ी सफलता, इस्लामिक जिहाद जेनिन ब्रिगेड के संस्थापक वियाम हानून को मार गिराया