Israel Hamas War Live: गाजा में 31 मस्जिदों को तबाह कर चुका है इजरायल, फलस्तीन ने किया दावा

Israel Hamas War Live: हमास-इजरायल में जारी संघर्ष के बीच 21 अक्टूबर को पहली बार रफाह क्रॉसिंग को खोला गया. जिसके बाद राहत सामग्री से लदे ट्रक की पहली खेप को मिस्र से गाजा के लिए रवाना किया गया

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 22 Oct 2023 06:07 PM

बैकग्राउंड

Israel Hamas War Live Update: इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के 16 दिनों के बाद कुछ राहत की खबर आयी. आपको बता दें कि भोजन, पानी और...More

युद्ध में हिजबुल्लाह की एंट्री विनाशकारी होगी : नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को इजरायल के साथ दूसरा युद्ध मोर्चा खोलने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा करने से इजरायल जवाबी हमले करेगा, जो लेबनान पर तबाही बरपाएगा. उन्होंने यह भी कहा, "मैं आपको अभी नहीं बता सकता कि हिजबुल्लाह पूरी तरह से (गाजा) युद्ध में प्रवेश करने का फैसला करेगा या नहीं. लेकिन अगर हिजबुल्लाह युद्ध में एंट्री करता है तो विनाशकारी होगा. नेतन्याहू ने कहा कि यह संघर्ष इजराइल के लिए ''करो या मरो'' जैसा है.