Israel Hamas War Live Update: तेल अवीव और यरूशलम पर हुए रॉकेट हमले, हमास ने कहा- 'हमने दागे'

Israel Hamas War Conflict: इजरायल-हमास (Israel Hamas Attack) के बीच पिछले10 दिनों से जंग जारी है. इस संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से लगातार बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 16 Oct 2023 11:08 PM

बैकग्राउंड

Israel Hamas War Live Update: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग ने पूरी दुनिया को सकते में ला दिया है. दोनों पक्षों की हो रही जंग लगातार खतरनाक मोड़ पर...More

Israel Hamas War Live Update: गाजा के अस्पतालों में बिजली-पानी दवाओं के लिए मचा हाहाकार

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में अस्पतालों को सोमवार को संकट का सामना करना पड़ा, क्योंकि पानी, बिजली और दवाएं खत्म होने के कगार पर थीं और सैकड़ों-हजारों फलस्तीनियों ने घटती खाद्य आपूर्ति की तलाश की, जबकि इजरायल ने पिछले हफ्ते हमास की ओर से किए गए घातक हमले के जवाब में हवाई हमले जारी रखे.