Israel Attack on Iran: इजरायल ने ईरान पर बड़ा हमला कर दिया है. इजरायल ने यह हमला ईरान के मिलिट्री ठिकानों और 2 न्यूक्लियर साइट पर किया है. इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा है कि यह हमला ड्रोन और मिसाइल की मदद से किया गया है. AP कि रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली वायुसेना (IAF) ने 2025 की सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई करते हुए ईरान पर सटीक और लक्षित हवाई हमले किए हैं. इस हमले में नतांज परमाणु सुविधा, बैलिस्टिक मिसाइल डेवलपमेंट सेंटर और प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया गया.
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान में कहा कि हमने ईरान के परमाणु साइट पर हमला किया है. यह अभियान तब तक चलेगा जब तक ईरान का परमाणु खतरा खत्म नहीं हो जाता. यह इजरायल के अस्तित्व की रक्षा के लिए है. इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल के अस्तित्व के लिए ईरान के खतरे का मुकाबला करने के लिए ऑपरेशन राइजिंग लायन शुरू किया गया है. यह टारगेटेड ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक कि खतरा खत्म नहीं हो जाता.
इजरायली सरकार के अनुसार यह एकतरफा और पूर्व-आक्रामक अभियान था, जिसे “Targeted Defensive Campaign” कहा गया. नेतन्याहू के अनुसार, यह कदम आवश्यक था, क्योंकि ईरान अब तक परमाणु हथियार प्राप्त करने के सबसे करीब है. इजरायली सरकार ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि ईरानी शासन के हाथों में परमाणु हथियार पूरी दुनिया के लिए अस्तित्वगत खतरा हैं. हमें अपने नागरिकों की रक्षा करनी है, चाहे वह किसी भी हालत में करनी पड़ी. वहीं ईरान ने भी हमले की पुष्टि कर दी है.
अमेरिका ने हमले पर दी प्रतिक्रियाअमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने प्रेस स्टेटमेंट में कहा कि इजरायल ने हमें सूचित किया था कि यह हमला आत्मरक्षा के लिए आवश्यक है. हम इस ऑपरेशन में शामिल नहीं हैं और हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता क्षेत्र में तैनात अमेरिकी सैनिकों की सुरक्षा है. ईरान को अमेरिकी कर्मियों को निशाना नहीं बनाना चाहिए. यह पहली बार है जब अमेरिका ने खुले तौर पर खुद को इजरायली ऑपरेशन से अलग किया है, लेकिन साथ ही रणनीतिक समर्थन और सावधानी बनाए रखने की भी बात की है.
ईरान ने हमले की कि पुष्टि कीईरान सरकार ने पुष्टि की है कि परमाणु केंद्रों पर हमले हुए हैं और उन्हें आक्रामक सैन्य कार्रवाई बताया है. ईरान के सरकारी टीवी ने भी हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि इजरायल ने 2 परमाणु स्थलों को निशाना बनाया गया है.